Posted inन्यूज़

बीवी के झगड़े में पति हो गया गंजा, साले ने उखाड़ दिए बाल, पुलिस बनी रही दर्शक

Up-News-Brother-In-Law-Pull-Out-Husband-Hair
up-news-brother-in-law-pull-out-husband-hair

UP News : रिश्ते में अगर टकराव आ जाता है तो उन्हें सुलझाना भी मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं रिश्तों में आई अड़चन आगे चलकर मारपीट में भी बदल सकती है। ऐसी ही कुछ खबर यूपी से आई है। जहां यूपी (UP News) के देबरिया में स्थित महिला थाने के बाहर ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया।

देबरिया में पति-पत्नी के झगड़े ने पकड़ा तूल

 

दरअसल यह मामला यूपी (UP News) के बहोर गांव के सूरज सोनकर और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद से उपजा था। कुछ दिन पहले पत्नी झगड़े के बाद अपने मायके लौट आई थी और महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में उत्पीड़न की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्षों को समझौते के लिए थाने बुलाया था। पुलिस की मध्यस्थता के बाद सूरज की पत्नी ससुराल जाने को तैयार हो गई।

पति और पत्नी के बीच लड़ाई में पड़े पीहर वाले

वहीं यूपी (UP News) के थाने के अंदर दोनों ने शांति से बातचीत की। लेकिन जैसे ही सूरज थाने से बाहर आया। उसने अपनी पत्नी पर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। जिससे महिला के पिता, भाई और परिवार के अन्य सदस्य भड़क गए। इसके बाद उन्होंने सूरज पर हमला कर दिया। उसे बेरहमी से पीटा। महिला के भाई ने गुस्से में सूरज की विग खींच ली और उसे लात-घूंसों से पीटा।

पति के साले ने खींची सिर से विग

महिला पक्ष के लोगों ने देखते ही देखते सूरज के छोटे भाई संदीप सोनकर पर हमला कर दिया। संदीप गाँव के भी प्रधान है। इसके चलते उन्हें बुरी तरह पीटा गया। संदीप ने बताया कि उनके सिर से विग खींच ली गई और उन्हें लात-घूंसों से मारा गया।

भीड़ में मौजूद लोगों ने प्रधान को ज़मीन पर पटक-पटक कर पीटा। इस घटना में संदीप सोनकर को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़ित ने पुलिस पर भी लगाए आरोप

पीड़ित संदीप सोनकर का आरोप है कि यह पूरी घटना यूपी (UP News) के महिला थाने के ठीक बाहर हुई, जहाँ कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे। लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। हमला करने के बाद हमलावर भाग गए और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। थाने की सीमा के भीतर ऐसी घटना और पुलिस की निष्क्रियता ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना पर पहुंचकर पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पाकर सदर कोतवाली का यूपी (UP News) पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पीड़ित पक्ष से जानकारी जुटाई। संदीप सोनकर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती के पिता मुकदमा दर्ज किया। सदर कोतवाली के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : छांगुर बाबा के खिलाफ ED का ताबड़तोड़ एक्शन, UP से लेकर मुंबई तक 14 ठिकानों पर मारे छापे

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version