UP News : उत्तर प्रदेश (UP News) के हापुड़ में एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसमें एक युवती आत्महत्या करने के लिए गंगा नदी के पुल से छलांग लगा रही थी। इस दौरान लोगों ने इस युवती को देख लिया और उसे ऐसा करने से रोक लिया। यह घटना हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट की बताई जा रही है।
युवती के कूदने से पहले ही लोगों ने उसकी जान बचा ली। इस दौरान एक युवक ने उसे पकड़ रखा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुसाइड करती युवती को बचाने का वीडियो आया सामने
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। यूपी (UP News) के हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में एक युवती की जान बचाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती आत्महत्या करने के इरादे से बृजघाट के गंगा पुल से छलांग लगाने वाली थी। लेकिन मौके पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार को गढ़मुक्तेश्वर के गंगा पुल पर एक युवती आत्महत्या करने की कोशिश करती नजर आई। लड़की पुल के किनारे खड़ी थी और गंगा नदी में कूदने जा रही थी, तभी आस-पास के लोगों ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया।
JCB की मदद से बचाई गई युवती की जान
इसी बीच वहां मौजूद एक युवक ने जेसीबी मशीन की मदद से लड़की को बचाने की कोशिश की। युवक ने तुरंत जेसीबी मशीन लड़की के पास ले जाकर उसे पकड़ लिया और ऊपर खींच लिया। पुलिस को दी गई सूचना, लड़की को बचाया गया घटना की सूचना मिलते ही गढ़मुक्तेश्वर यूपी (UP News) पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की से पूछताछ शुरू की।
लड़की की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही थी। उसे शांत कराने के बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी।
पारिवारिक कलह के चलते मारना चाहती थी लड़की
पूछताछ में लड़की ने बताया कि पारिवारिक तनाव के चलते वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए गंगा नदी में कूदने आई थी। लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते उसकी जान बचा ली गई। लड़की के बयान के आधार पर यूपी (UP News) पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर मामले की पूरी जानकारी दी।
फिलहाल लड़की को सुरक्षित घर भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस लड़की को बचाने के लिए कुछ लोगों ने काफी मेहनत की। जब लोगों ने लड़की को आत्महत्या करते देखा तो उन्होंने तुरंत पुल के दूसरी तरफ से लड़की को पकड़ लिया।
JCB चालाक और स्थानीय लोगों की हुई प्रशंसा
इसके बाद यूपी (UP News) पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची और इसके बाद युवकों की मदद से लड़की को पुलिस ने बचा लिया। बड़ा हादसा टल गया इस पुल पर एक बड़ा हादसा टल गया। युवकों की मदद से एक लड़की को आत्महत्या करने से बचाया जा सका।
लड़की ने यह कदम क्यों उठाया? इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने जताया आभार गढ़मुक्तेश्वर पुलिस (UP News) ने मौके पर मौजूद लोगों समेत जेसीबी चालक की प्रशंसा की जिन्होंने समय रहते लड़की को बचा लिया।
यह भी पढ़ें : बिना मेकअप के 70 साल की बूढ़ी अम्मा लगती हैं ये 5 एक्ट्रेसेस, नंबर 3 वाली को तो देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन