Posted inन्यूज़

इलाज की आड़ में पोर्न बना रहा था डॉक्टर, खबर लगते ही बीवी ने पुलिस के आगे भाड़ा फोड़ा

This Is The Unique Url Of This Page, Displayed Below The Post Title In The Search Results.
This is the unique URL of this page, displayed below the post title in the search results.

UP News : उत्तर प्रदेश (UP News) के संत कबीर नगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।जिसने चिकित्सा पेशे की गरिमा को शर्मसार कर दिया है। यहां सीएचसी के अधीक्षक डॉ. वरुणेश दुबे पर उनकी ही पत्नी ने आरोप लगाया है कि वह अपने सरकारी क्वार्टर में अश्लील वीडियो बनाते हैं और उन्हें पोर्न साइट्स पर अपलोड करते हैं।

पत्नी का दावा है कि डॉक्टर खुद को ट्रांसजेंडर बताकर अपने अश्लील वीडियो इंटरनेट पर बेचते हैं।

यूपी में सरकारी डॉक्टर बनाता था पोर्न वीडियो

डॉक्टर की पत्नी ने एक वीडियो में खुलेआम आरोप लगाया है कि उनके पति ने पोर्न साइट्स पर अपने वीडियो अपलोड कर ना सिर्फ उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है। बल्कि जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो डॉक्टर ने उनके साथ मारपीट भी की।

इतना ही नहीं जब पत्नी के पिता और भाई उनसे मिलने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। यूपी (UP News) के खलीलाबाद सीएचसी अधीक्षक डॉ. वरुणेश दुबे के कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

पत्नी ने उजागर किया डॉक्टर पति का काला कारनामा

डॉक्टर की इस काली करतूत को किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी ने ही उजागर किया। अपने डॉक्टर पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने सारे वीडियो मीडिया कर्मियों को दे दिए। साथ ही यूपी (UP News) के अफसरों से शिकायत कर पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

डॉक्टर की पत्नी ने आज एसपी संत कबीर नगर से मुलाकात की तब जाकर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने शिकायत पर डॉक्टर को लिया हिरासत में

पत्नी ने यूपी (UP News) पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी। शिकायत के मुताबिक डॉ. दुबे अपने सरकारी आवास में वीडियो शूट कर उसे ऑनलाइन पोर्न प्लेटफॉर्म पर बेचते थे। पत्नी को जब इस अवैध धंधे की भनक लगी तो उसने पति से पूछताछ की। लेकिन जवाब देने के बजाय उसे धमकियां मिलीं।

यूपी (UP News) पुलिस प्रशासन ने अधीक्षक को हिरासत में ले लिया है और जिस सरकारी आवास में अधीक्षक पर पोर्न वीडियो बनाने का आरोप है उसे सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई की जानकारी होते ही पूरे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया लेकिन सच्चाई अभी सामने नहीं आ पाई है।

घर के बाहर ही धरने पर बैठी पत्नी

महिला का दावा है कि यह कोई नई हरकत नहीं है। डॉक्टर का इससे पहले भी कई बार अफेयर रहा है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है। महिला यूपी (UP News) एसडीएम कार्यालय गई, वहां जब एसडीएम नहीं मिले तो वह एसपी आवास पर गई।

एसपी भी मौके पर नहीं मिले तो वह डीएम आवास पर गई। महिला का कहना है कि वहवहां से तभी हटेगी जब पुलिस आकर इस आवास से सारे सबूत निकाल लेगी।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से कटेगा रोहित शर्मा के दो चेलों का पत्ता! गौतम गंभीर नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

Exit mobile version