Posted inन्यूज़

5 बार हुई नसबंदी, फिर भी 30 महीने में 25 बार मां बनी ये महिला, मामला जान पैरों तले निकल जाएगी जमीन

Up-News-This Woman Earned 45000 Rupees After 5 Sterilizations And Becoming A Mother 25 Times

UP News : उत्तरप्रदेश (UP News) के आगरा जिले में जननी सुरक्षा योजना की प्रोत्साहन राशि में हेराफेरी का बड़ा घोटाला सामने आया है। जिससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। ऑडिट में कोख से कमाई का खेल पकड़े जाने के बाद आगरा सीएमओ ने जांच के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी के लाभार्थियों के भुगतान में किए गए घोटाले का यूपी (UP News) में पर्दाफाश हुआ है।

आगरा में महिला नसबंदी का फर्जीवाड़ा

यूपी (UP News) के आगरा में हुए घोटाले की जांच करने एनएचएम निदेशक डॉ. पिंकी जोवल मंगलवार शाम आगरा पहुंचीं। वह बुधवार और गुरुवार को आगरा में रहेंगी और सीएचसी व अन्य संस्थानों का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट तैयार करेंगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी प्रोत्साहन राशि में फर्जीवाड़ा का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला का 25 बार प्रसव और 5 बार नसबंदी कर दी गई।

5 बार नसबंदी के लिए दिए महिला को 45 हजार

यूपी (UP News) में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपये और शहरी क्षेत्रों में 1000 रुपये देती है। इसी तरह महिला नसबंदी के लिए दो हजार रुपये दिए जाते हैं और यह रकम सीधे महिला के बैंक खाते में जाती है। महिला कोन 25 बार प्रसव और 5 बार नसबंदी कराने के 45000 रुपये का भुगतान मिला।

सामुदायिक केंद्र के कर्मचारी शक के घेरे में

यूपी (UP News) के इस फर्जीवाड़े में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियों की मिलीभगत का संदेह है। आगरा सीएमओ ने कहा, “अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” साथ ही उन्होंने बताया कि फतेहाबाद और शमशाबाद के सीएचसी पर कुछ कर्मचारी सालों से हावी हैं, जिसकी वजह से यह घोटाला हो सका।

आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कृष्णा कुमारी को मंगलवार को सीएचसी फतेहाबाद बुलाकर बयान दर्ज किए गए। जिसमें कृष्णा कुमारी ने बताया कि मेरा गांव नगला कदम है। मेरे पति छोटू गुरुग्राम में काम करते हैं। मैं उनके साथ रहती हूं।

जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलती है राशि

प्रदेश सरकार (UP News) की जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के बाद महिला को ₹1400 की राशि दी जाती है, जबकि आशा वर्कर को ₹600 मिलते हैं। इसी तरह महिला नसबंदी के बाद ₹2000 और आशा वर्कर को ₹300 की राशि दी जाती है।

यह राशि 48 घंटे के अंदर महिला के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। इसी प्रक्रिया का फायदा उठाकर इस महिला को बार-बार प्रसव और नसबंदी का नाम देकर सरकारी धन का गबन किया गया।

यह भी पढ़ें : नया सीजन, नई टीम- फिर भी नहीं बदली किस्मत, सिर्फ 1 रन बनाने के 4 करोड़ ऐंठ रहा है ये फर्जी खिलाड़ी

Exit mobile version