UP News : यूपी (UP News) के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के हरपुर बुदहट इलाके में रहने वाला एक परिवार बर्बाद हो गया। कथित मामले की शुरुआत तब हुई जब मां के पास एक 18 वर्षीय बच्चा फोन ठीक कराने के लिए पैसे मांगने गया। लेकिन मां ने उसे डांट दिया और 1500 रुपए भी नहीं दिए। इस बात से बच्चा इतना आहात हुआ कि उसने सुसाइड ही कर लिया। मामला यही खत्म नहीं हुआ।
मोबाइल रिपेयर के लिए नहीं दिए पैसे तो किया सुसाइड
यूपी (UP News) के गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुचडेहरी गांव से बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 1500 रुपये को लेकर हुए विवाद में यह घटना हुई। मोहित कन्नौजिया (18) मुंबई में कपड़े प्रेस करने का काम करता था।
वह मंगलवार को अपनी मां कौशल्या देवी और बहन सुप्रिया के साथ दवा खरीदने बाजार जा रहा था। रास्ते में उसने अपनी मां से मोबाइल रिपेयर कराने के लिए 1500 रुपये मांगे। पैसे ना मिलने पर वह गुस्से में घर लौटा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
18 वर्षीय लड़के को खोकर मां-बहिन ने खाया जहर
जब मां और बहन घर पहुंचीं तो दरवाजा बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो मोहित फंदे पर लटका मिला। मां और बहन शव से लिपटकर रोने लगीं। मां कौशल्या देवी (55) और बहन सुप्रिया (14) सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकीं और जहर खा लिया। ग्रामीणों ने यूपी (UP News) पुलिस को सूचना दी और दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पहले सुप्रिया और फिर कौशल्या देवी की गुरुवार को मौत हो गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
अधिकारियों के मुताबिक दोनों को अस्पताल ले जाया गया था। जहां बहिन सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया गया था। जबकि कौशल्या देवी फिलहाल गहन चिकित्सा इकाई में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। जिसने भी गुरुवार को दम तोड़ दिया था। एसपी उत्तरी जितेन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मोहित के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और उसकी दो शादीशुदा बहनें स्नेहलता और शशिलता हैं। यूपी की इस खबर (UP News) से सब इलाके में दहशत है।
यह भी पढ़ें : CSK में बड़ा फेरबदल, धोनी, दीपक हुड्डा और विजय शंकर समेत 7 बड़े खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज