Posted inन्यूज़

UP Police Constable Exam: भर्ती परीक्षा के लिए योगी सरकार ने बनाया खास प्लान, इस तरह रखी जाएगी सेंटर्स पर पैनी नजर

Up-Police-Constable-Exam-Duty-Fullproof-Plan

UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) 17 और 18 फरवरी 2024 को हुई थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाने की वजह से यूपी सरकार ने इसे रद्द कर दिया था. अब छह महीने के इन्तेजार के बाद फिर से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब इसी महीने में होने जा रही है. यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2024 को सुरक्षित बनाए रखने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा पुख्ता

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने एक विज्ञप्ति जारी कर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) की नई तारीख घोषित कर दी  थी. जिसके अनुसार 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को यह परीक्षा आयोजित होगी. यूपी पुलिस री एग्जाम 2024 से जुड़े सभी विवरण uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबी) के अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि विभिन्न सरकारी नौकरी और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की जांच की जानी है. वहीं जिला स्तर पर जिला स्तरीय पर्यवेक्षक (मजिस्ट्रेट) के रूप में कार्य करेंगे.

नकल करने वालों पर सख्ती बरतेगी यूपी पुलिस

उनके द्वारा जांचे गए केंद्राध्यक्ष, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य तरह व्यवस्थाएं बदल दी गई हैं. इसके अंतर्गत हर सेंटर पर स्टेटिक मैजिस्ट्रेट के साथ सहायक केंद्र पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाती है. इसके अलावा अपर सेमेस्टर को सहायक रजिस्ट्रार अधिकारी (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि 3 केन्द्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है. इतना ही नहीं नकलविहीन परीक्षा (UP Police Constable Exam) कराने के लिए उड़न दस्तों को भी लगाया गया है. वहीं केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सभी इंस्पेक्टर उपस्थित रहेंगे.

पुलिस कर्मचारी करेंगे हर सेंटर की निगरानी

प्रदेश के जिन सेंटर पर एक हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे, वहां के पुलिस उपाधीक्षक एसोसिएट होंगे. वहीं एक हजार तक के परीक्षार्थी वाले सेंटर पर इंस्पेक्टर और 500 तक के सेंटर पर सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति की गई है. परीक्षा की सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र (UP Police Constable Exam) पर नियुक्तियों में 50 प्रतिशत प्रधानाध्यपक और शेष 50 प्रतिशत विभिन्न अधिकारी की नियुक्तियां की जाती हैं. यूपी पुलिस के मुताबिक जन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए एग्ज़ाम डेट में अंतर रखा गया है.

सीसीटीवी कैमरा की मदद से रखेंगे नजर

यूपी पुलिस पेपर्स लीक की घटना के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से जांच कर रही है. साथ ही इस बात की जानकारी भी ली जा रही है कि डीवीआर और हार्ड डिस्क किस तरह के हैं. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UP Police Constable Exam) ने सभी अपग्रेड के पुलिस ऑफिसर से पूछा है कि कोषागार में कहां-कहां जाना है, कहां-कहां लोग अंदर-बाहर आते-जाते हैं और वहां कितने-कितने खिड़की दरवाजे हैं.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग – यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए घोषित हुई नई तारीख, अगस्त में इस दिन होगी परीक्षा 

Exit mobile version