Posted inन्यूज़

UPSC CSE 2024 Result: यूपीएसी सिविल ​सर्विसेज के घोषित हुए परिणाम, भारत को मिले 3 टॉपर

Upsc-Cse-2024-Result-Upsc-Civil-Services-Results-Declared-India-Got-3-Toppers
UPSC CSE 2024 Result

UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल कर देशभर में टॉप किया है। अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रोल नंबर और नाम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

अंतिम परिणाम साक्षात्कार और मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित किया गया है. चलिए आगे बताते हैं की भारत को तीन कौन टॉपर मिले.

UPSC: भारत को मिले तीन टॉपर

India Got 3 Toppers

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 22 अप्रैल को UPSC सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. शक्ति दुबे ने UPSC सिविल सेवा में रैंक 1 हासिल की है. जबकि हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर हैं. इस वर्ष कुल 1,009 कैंडिडेट सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफल हुए हैं. इसमें सामान्य वर्ग के 335, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 109, एससी वर्ग के 160 और एसटी वर्ग के 87 उम्मीदवार शामिल हैं.

Also Read… 6,6,6,6,6,6,6…. 13 छक्के, 13 चौके, 162 रन –बेबी एबी का बल्ला बोला आग, टी20 क्रिकेट में मचाया कोहराम

ये नाम टाॅप 10 में हैं शामिल

शक्ति दुबे, हर्षिता गोयल, डोंगरे अर्चित पराग, शाह मार्गी चिराग, आकाश गर्ग, कोम्मल पुनिया, आयुषी बंसल, राज कृष्ण झा, आदित्य विक्रम अग्रवाल और मयंक त्रिपाठी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

2. होम पेज पर दिए गए CSE 2024 फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

3. स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगी।

4. अब नाम और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें।

रिजल्ट के साथ जारी नोटिफिकेशन

Upsc Cse 2024 Result

आयोग की ओर से रिजल्ट के साथ जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवारों के अंक रिजल्ट घोषित होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. जिसे अभ्यर्थी चेक कर सकेंगे। वहीं 2023 में इंटरव्यू 9 अप्रैल को समाप्त हो गया था और परिणाम 16 अप्रैल को जारी कर दिए गए थे.

सिविल सेवा परीक्षा नियम 2024 के नियम 20 (4) और (5) के अनुसार, यूपीएससी ने उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची भी तैयार की है, जिसमें सामान्य श्रेणी से 115, ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) से 35,कुल 230 उम्मीदवार हैं, जिनमें ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) से 59, एससी (अनुसूचित जाति) से 14, एसटी (अनुसूचित जनजाति) से 6 और पीडब्ल्यूबीडी-1 (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) से 1 उम्मीदवार शामिल हैं.

Also Read…  सलमान खान की शादी को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस साल के अंत तक बज सकती है शहनाई?

Exit mobile version