Vadodara News : हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वडोदरा (Vadodara News) के एक व्यक्ति ने अपनी कार से तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। वीडियो देखने के बाद शायद आप अभी भी गुस्से में होंगे। घटना कुछ ऐसी है कि एक तेज रफ्तार कार ने पहले स्कूटर सवार लोगों को टक्कर मारी और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।
जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद जब भीड़ ने उसे घेर लिया तो अपनी गलती मानने की बजाय लड़का अंग्रेजी में रोने लगा। इसके बाद जब उसे लगा कि मामला सुलझ नहीं रहा है तो उसने सड़क पर जोर-जोर से धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए।
वड़ोदरा में सामने आया भीषण कार हादसा
कार से टक्कर मारने के बाद वह व्यक्ति बेहोश हो गया और आंखें बंद करके जोर-जोर से धार्मिक नारे लगाने लगा। अब उसी आरोपी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वह सफाई देता नजर आ रहा है। गुजरात के वडोदरा (Vadodara News) में एक तेज रफ्तार कार ने 3 दोपहिया वाहनों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 37 वर्षीय महिला हेमाली पटेल की मौत हो गई।
एक बच्चे समेत 7 अन्य घायल हैं। घटना 13 मार्च को दोपहर 12.30 बजे वड़ोदरा (Vadodara News) में करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद सर्किल के पास हुई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
120 किमी रफ्तार कर ने ली 3 जाने
100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही कार ने अपने आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मार दी। हेमाली कई फीट तक घसीटती चली गई। इसके बाद कार रुक गई। मौके पर मौजूद लोग कार के पास पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। क्षतिग्रस्त कार में 2 युवक सवार थे।
वीडियो में दिख रहा है कि कार से एक युवक बाहर निकलकर अपना चेहरा छिपाते हुए कार चला रहे युवक की तरफ इशारा करता है। और वह कहता है, मैंने कुछ नहीं किया, उसने किया।वड़ोदरा (Vadodara News) में कार चला रहा युवक बाहर आकर जोर से चिल्लाता है। एक और राउंड। निकिता-निकिता, ओम नमः शिवाय।
पुलिस के खौफ से लेने लगा भगवान का नाम
The media questioned Rakshit Chaurasia, the accused who caused the accidentpic.twitter.com/fvUEhsiWOb https://t.co/T92UUrWMAV
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 14, 2025
पुलिस ने आरोपी कार चालक रक्षित रविश चौरसिया (20) और उसके बगल में बैठे प्रांशु चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लॉ के छात्र हैं। रक्षित एमएस यूनिवर्सिटी और प्रांशु पारुल यूनिवर्सिटी का छात्र है। भीषण हिट एंड रन की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रक्षित चौरसिया की वडोदरा (Vadodara News) पुलिस की हिरासत में मीडिया से बातचीत भी सामने आई है। इसमें वह खुद को बेकसूर बताकर अपना बचाव कर रहा है और कार के स्पोर्ट्स मोड में जाने और एयरबैग खुलने को जिम्मेदार बता रहा है।
यह भी पढ़ें : कप्तान नहीं बनाए जाने पर ठनका केएल राहुल का माथा, दिल्ली कैपिटल्स छोड़ इस टीम में शामिल होने की लगाई गुहार