VIDEO: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक रेस्टोरेंट में कुछ युवकों ने वेज थाली में हड्डी डाल दी और यह कहते हुए हंगामा मचा दिया कि वेज थाली में हड्डी निकली है. मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस पहुँच गई. पहले तो पुलिस ने मामला शांत कराया.इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक से होटल में लगे सीसीटीवी की जांच करने को कहा गया, जिसमें युवकों की तस्वीर सामने आई.
क्योंकि सीसीटीवी वीडियो (VIDEO) में साफ दिखाई दे रहा है कि एक टेबल पर बैठे युवक ने प्लेट से हड्डी उठाकर दूसरे युवक को दी और उस युवक ने यह हड्डी सब्जी की प्लेट में डाल दी.
सावन में धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश
13 दोस्तों ने रेस्टोरेंट में खूब खाया-पिया, बिल देने की बारी आई तो एक हड्डी वेज थाली में मिला दी और हंगामा शुरू…
बहुत शानदार काम करने के बाद हंस रहे इन निक्कमों की करतूत भरी Video फैमिली, रिश्तेदारों तक पहुंचनी चाहिए। https://t.co/mliWgW8mfV pic.twitter.com/hVw98oBrbU
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 4, 2025
यह मामला गोरखपुर के शास्त्री चौक से सामने आया. यहाँ “बिरयानी बे” नाम का एक रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट में रोज़ाना सैकड़ों लोग आते हैं. गुरुवार, 29 जुलाई को रात में 12 से 13 लोग रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुँचे. इनमें से कुछ युवकों ने वेज फ़ूड ऑर्डर किया, जबकि कुछ ने नॉन-वेज.
इसी बीच एक युवक ने सब्जी की थाली में हड्डियाँ मिलने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उसका आरोप था कि इस रेस्टोरेंट में सब्जी की थाली में हड्डियाँ मिलाकर खाना परोसा जा रहा है. सावन के महीने में धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश की जा रही है.
Also Read…एशिया मैच के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 6 बिहारी लाल को मिली जगह
थाली में कैसे चली गई हड्डी?
हंगामा देखकर रेस्टोरेंट में मौजूद सभी लोग सहम गए. होटल मालिक रविकर सिंह ने उन्हें समझाया, जब सभी युवक और हंगामा करने लगे तो रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस को बुला लिया और पुलिस को बताया कि वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना अलग-अलग बनाया जा रहा है.
अगर हड्डी किसी की थाली में नहीं गई तो उनकी थाली में कैसे चली गई? होटल संचालक ने कहा कि बिल ज़्यादा है और ये लोग देना नहीं चाहते. इसीलिए हंगामा कर रहे हैं. सबसे पहले पुलिस ने हालात और सीसीटीवी वीडियो (VIDEO) देखे और लड़कों को होटल से बाहर निकाला.
सीसीटीवी VIDEO किया वायरल
अब इस मामले में रेस्टोरेंट मालिक रविकर सिंह ने एक सीसीटीवी वीडियो (VIDEO) जारी किया है. वीडियो दिखाते हुए उन्होंने बताया कि युवक खुद नॉनवेज प्लेट से हड्डी उठाकर वेज प्लेट में डाल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक बीच में बैठे युवक को हड्डी का टुकड़ा थमाता है, जो उसे सब्जी खा रहे अपने दोस्त की प्लेट में डाल देता है. रविकर सिंह ने कहा कि वह कई सालों से होटल चला रहे हैं.
किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना हमारा काम नहीं है, लेकिन कुछ लोग हमारी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत देंगे, ताकि इस तरह के झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
Also Read…आपके Aadhaar कार्ड में छिपा है एक सीक्रेट कोड, जानिए क्या है इसका मतलब