Hafiz Saeed: पानी रोका तो खून बहेगा
भारत के इन सख्त फैसलों के बाद इस्लामाबाद में खलबली मच गई है. प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (सीसीएस) की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें आने वाले दिनों में भारत की प्रतिक्रिया से निपटने की रणनीति पर विचार किया जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं.
“मोदी अगर तूने पाकिस्तान का पानी रोका
तो हम तुम्हारी जुबान खींच लेंगे
मोदी अगर तूने पाकिस्तान का पानी रोका,
तो हम तेरी सांस बंद करेंगे
और कश्मीर की दरियाओं में खून बहेगा”
अब हाफ़िज़ सईद कभी भारत को धमकी नहीं दे सकेगा! pic.twitter.com/YFlSxFRRgm
— Panchjanya (@epanchjanya) April 23, 2025
लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और अंतरराष्ट्रीय आतंकी हाफिज सईद का एक पुराना वीडियो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के जरिए फिर से वायरल किया जा रहा है, जिसमें भारत को खुलेआम धमकी दी जा रही है—“अगर पानी रुक गया तो नदी में खून बहेगा।” और उसने आगे यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ढाका में खड़े होकर कह रहे हैं कि उन्होंने बांग्लादेश बनाने के लिए खून बहाया और हाफिज सईद को चुप कराने के लिए इस्लामाबाद पर दबाव डाल रहे हैं.
Also Read… टी20 टीम से बाहर हुए ऋषभ-संजू! इस नए विकेटकीपर ने जबरदस्त प्रदर्शन से BCCI को किया मजबूर
क्या है सिंधु जल ?
यह समझौता भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद दोनों देशों की जल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया था. 19 सितंबर 1960 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इसके तहत छह नदियों के पानी के इस्तेमाल के नियम तय किए गए.
फिर पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर हुए थे। इस संधि के लागू होने से पहले 1 अप्रैल 1948 को भारत ने दो प्रमुख नहरों का पानी रोक दिया था, जिसके कारण पाकिस्तानी पंजाब की 17 लाख एकड़ ज़मीन पानी के लिए प्यासी रह गई थी.अब इस समझौते को पूरी तरह रद्द करके भारत ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है.
दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से चिनाब, झेलम और सिंधु जैसी नदियों के पानी पर निर्भर थे, लेकिन अब पाकिस्तान को इन नदियों से पानी नहीं मिलेगा.
Also Read… “हिन्दुओं के साथ ऐसा क्यों?” – पहलगाम अटैक पर फूटा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा