Posted inन्यूज़

VIDEO: पति 2 महीने से मना रहा था रंगरलिया, फिर पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा रंगे हाथों…..

Video-Husband-Was-Having-An-Affair-For-2-Months-Then-Wife-Caught-Him-Red-Handed-With-Girlfriend
wife caught husband red handed

VIDEO: एक लड़की जो अपने घर में अपने पिता की लाडली और माँ की गुड़िया है, एक दिन उसे अपना ही सबकुछ छोड़कर किसी अजनबी को अपना मानना ​​पड़ता है. जैसे माँ के घर में उसके पिता का हाथ उसकी छाया की तरह होता वैसे ही ससुराल में उसे रानी बनाने की जिम्मेदारी उसके पति का होता तो चलिए आगे जानते हैं इस वायरल वीडियो (Video) में औरत के साथ कितना बुरा हुआ की उसने अपने ही पति को गैर औरत के साथ बिस्तर पर देख लिया.

जानें क्या है पूरा मामला

Wife Caught Husband Red Handed

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति की बेवफाई का मामला गुरुवार को उस समय सनसनी में बदल गया जब एक महिला ने अपने ही पति को उसकी कथित प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया। यह पूरी घटना नौचंदी थाना क्षेत्र के फूलबाग कॉलोनी की है, जहां दोपहर में अचानक हंगामा और मारपीट शुरू हो गई.

युवक की पत्नी अपने देवर के साथ दोनों का पीछा करते हुए आ गई थी. अब ये वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

गर्लफ्रेंड संग कमरे में ऐश करते पकड़ाया पति

पीड़ित महिला अपने देवर के साथ अपने पति का पीछा करते हुए उस घर में पहुंची जहां उसका पति कथित तौर पर अपनी प्रेमिका के साथ था. महिला ने जबरदस्ती दरवाजा खोला और जो दृश्य देखा उसे देखकर वह अपना आपा खो बैठी. अंदर उसका पति शहजाद एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला. बताया जा रहा है कि शहजाद मुस्लिम है, जबकि उसकी प्रेमिका हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखती है.

पत्नी ने की प्रेमिका की धुनाई

आपको बता दें कि महिला ने घर के दरवाजे पर कब्जा कर लिया और जो दृश्य उसने देखा वह एक खोए हुए घर का था. इसके अंदर फिल्म की झलकियाँ उसके पति शेखावत की एक बेटी के साथ मौजूद थीं. महिला ने मौके पर ही अपने पति और उसकी प्रेमिका की पिटाई शुरू कर दी. देखते ही देखते कॉलोनी के लोग मौके पर जमा हो गए और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई.

इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो (Video) बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को अपने पति और युवती से झगड़ते और मारपीट करते साफ देखा जा सकता है. घटना की सूचना मिलने पर नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पति शहजाद को थाने ले गई, हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।

दो बच्चे के बाद भी बाप बना ठरकी

महिला ने मीडिया से कहा कि मेरी शादी को 8 साल हो गए हैं, मेरे दो बच्चे हैं. लेकिन इस आदमी ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी है. कभी किसी के साथ, कभी किसी और के साथ। अब तो हद ही हो गई, आज मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं, मौके पर पकड़ी गई लड़की ने पुलिस और मीडिया के सामने साफ तौर पर बताया कि वह अपनी मर्जी से शहजाद के साथ थी.

उसने किसी भी तरह की जबरदस्ती या प्रलोभन से इनकार किया है. लड़की ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से यहां आई हूं. हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. किसी तरह की जबरदस्ती नहीं की गई. पुलिस ने कहा है कि फिलहाल उन्हें किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Also Read…लीड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI हुई फिक्स, गिल, यशस्वी , केएल राहुल, साई सुदर्शन, पंत…..

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version