Posted inन्यूज़

VIDEO: बिहार में टीचर बना हैवान! छात्र की डंडों से बेरहमी से की पिटाई, बेहोश हुआ मासूम

Teacher Becomes A Monster In Bihar!
Teacher becomes a monster in Bihar!

Teacher: बिहार के नालंदा में एक निजी कोचिंग संस्थान के संचालक ने मंगलवार सुबह एक छात्र की डंडे से पिटाई कर दी। बिहार शिक्षक (Teacher) ने छात्र को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। छात्र के हाथ, पीठ और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जहां शैतान टीचर मासूम बच्चे की हत्या करने पर तुला हुआ था.

Teacher ने बुरी तरह से गाली भी दी

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने bihar_se_hai आईडी से पोस्ट किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह एक क्लासरूम में एक छात्र की पिटाई की जा रही है और क्लासरूम छात्रों से भरा हुआ है. कोचिंग संचालक छात्र को डंडे से पीट रहा है. कोचिंग संचालक छात्र को डंडे से पीट रहा है. शिक्षक (Teacher) छात्र के बाल पकड़कर उसे गंदी-गंदी गाली दे रहा है और डंडे से पीट रहा है. इसमें कोचिंग स्टाफ भी मदद कर रहा है. कोचिंग स्टाफ भी इसमें मदद कर रहा है.

Also Read…‘मेरा जिस्म, मेरी मर्जी..’ धाकड़ सेक्स कांड में शामिल हाईवे वाली महिला का एक और प्राइवेट VIDEO हुआ वायरल

मासूम को बेरहमी से पीटा

आपको बता दें कि यह घटना बिहारशरीफ स्थित डाटा फिजिक्स क्लासेज की है. लड़के को पीटने वाले कोचिंग संचालक का नाम निर्मल कुमार है.बच्चा लगातार सॉरी बोलता रहा, लेकिन टीचर उसे पीटता रहा. इस दौरान क्लास में मौजूद कुछ छात्रों ने उसे बचाने की कोशिश भी की. क्रूर टीचर (Teacher) ने बच्चे को इतना पीटा कि मासूम दर्द से चीखने लगा.

लोगों ने किए कमेंट्स

इस वीडियो को शेयर करते ही लोगों ने तरह तरह के कमेंट्स करना शुरु कर दिया. एक यूज़र्स ने लिखा पहले ये पता चले कि गलती किसकी है बिना इसके किसी को जज नहीं कर सकते। दूसरे यूज़र्स ने लिखा की सर (Teacher) पुलिस भर्ती की तैयारी करवा रहे होंगे मौक़ा मिलते ही सिंघम के स्टंट दिखाने लगे. वहीं तीसरे ने लिखा यह घटना शारीरिक और भावनात्मक शोषण के बराबर है। इसमें शामिल शिक्षक को उसकी संस्था चाहे जो भी हो, स्थायी रूप से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।

Also Read…IPL टीम की वो अमीर मालकिन, जिसकी होटल में संदिग्ध हालत में मिली लाश, पति पर लगा हत्या का आरोप

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version