Posted inन्यूज़

VIDEO: शख्स ने उफान मारती नदी में पत्नी के साथ किया ऐसा काम, चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर आ गई बाढ़

Video-The-Man-Did-This-With-His-Wife-In-A-Raging-River-Social-Media-Was-Flooded-In-A-Few-Minutes
Video: Special person did this with his wife in a raging river

VIDEO: शादी एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है जिसे हर कोई बखूबी निभा नहीं पाता. यह शादीशुदा ज़िंदगी को खुशहाल बनाता है और दोनों के बीच प्यार भी बनाए रखता है. हर रिश्ता अपने आप में खास होता है. सोनम और मुस्कान जैसी घटनाओं से जहां लोगों का विश्वास उठ गया था, वहीं पति-पत्नी के बीच के इस अटूट प्रेम ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को फिर से प्रेम की ओर आकर्षित किया है.

तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (VIDEO) में क्या दिखा?

वायरल VIDEO में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो (VIDEO) वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी अपनी पत्नी से इस हद तक प्यार करता था कि जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, इसकी बाढ़ आ गई. ऐसा वही इंसान कर सकता है जिसे अपने पार्टनर पर भरोसा, विश्वास और प्यार हो.

इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक पति ने अपनी पत्नी को बोरे में बांधा और उसे अपने कंधे पर उठाकर उफनती नदी के पार ले गया. जैसे ही नदी पार कर गए, उसने अपनी पत्नी को बोरे से बाहर निकाला और प्यार से उसे गले लगा लिया.

Also Read…बॉलीवुड के ये 8 सितारे सरकारी पेंशन और फंड से कर रहे हैं मोटी कमाई, खुद सरकार भर रही है जेब

लोगों ने किए कमेंट

यह वीडियो (VIDEO) देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. जिसे देखने के बाद लोगों ने लगातार कमेंट करना शुरू कर दिया.

एक यूज़र्स ने लिखा हर हर महादेव जी बीएस एसा जीवन साथी मिलना चाहिए. दूसरे ने लिखा ऐसा भरोसा अपने पति पर हो तो दुनिया में किसी भी बाधा को पार कर सकता है. और कई यूज़र्स ने कमेंट में लवली इमोजी शेयर किये.

पति-पत्नी का रिश्ता कैसा होता है?

Husband-Wife Relationship

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित एक पवित्र बंधन होता है. यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें दो लोग जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने, एक-दूसरे का ख्याल रखने और एक-दूसरे के सपनों को साकार करने का वादा करते हैं.

पति-पत्नी को एक-दूसरे की खुशियों का ध्यान रखना चाहिए और एक-दूसरे को खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए। छोटी-छोटी बातों में खुशियाँ ढूँढ़ना और एक-दूसरे के साथ समय बिताना रिश्ते को और भी मज़बूत बनाता है।

Also Read…रोहित-विराट का युग खत्म? 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हुई टीम इंडिया की नई 15 की लिस्ट

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version