Posted inन्यूज़

VIDEO: पत्नी ने सेल्फी के बहाने दिया नदी में धक्का, पुल से गिरा पति… लेकिन कहानी में आया जबरदस्त ट्विस्ट

Video: Husband Falls Off Bridge After Wife Pushes Him Into River On Pretext Of Taking Selfie
VIDEO: Husband falls off bridge after wife pushes him into river on pretext of taking selfie

VIDEO: कर्नाटक के रायचूर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर उसे कृष्णा नदी में धकेलने का आरोप लगाया है. हाल ही में यह घटना रायचूर के कदलूर गाँव के पास गुरजापुर बैराज के पास हुई. इस घटना का वीडियो (VIDEO) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय लोग रस्सी के सहारे एक व्यक्ति को नदी से बाहर निकालते नजर आ रहे हैं।

घटना के वीडियो में क्या दिखा?

पीड़ित ततप्पा शक्तिनगर स्थित एमसीसी लेबर कॉलोनी का निवासी है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में युवक ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2025 को गद्दाम्मा नाम की लड़की से हुई थी। युवती रायपुर जिले के देवरा गद्दी गांव की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि ततप्पा मुहर्रम की छुट्टी के बाद अपनी पत्नी को उसके मायके से वापस लाने गया था।

Also Read…इन 2 खिलाड़ियों ने तो क्रिकेट को ही बना लिया ATM, टेस्ट से दूर रहकर भी हर महीने छाप रहे हैं नोट

सेल्फी पड़ गई महंगी 

लौटते समय, उनकी पत्नी ने उनकी मोटरसाइकिल गुर्जरपुर बैराज के पास कृष्णा नदी पर बने पुल पर रोक दी ताकि वह कुछ तस्वीरें और सेल्फी ले सकें। उनकी पत्नी ने उन्हें पुल के किनारे खड़े होकर तस्वीर लेने को कहा। जैसे ही वह नदी की ओर मुँह करके खड़ा हुआ, उसकी पत्नी ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह नदी में गिर गया। घटना का वायरल वीडियो (VIDEO) देखें।

पति ने पत्नी पर लगाया आरोप

नदी में पानी का बहाव तेज़ होने के बावजूद, वह व्यक्ति तैरता हुआ नदी के बीचों-बीच एक चट्टान पर रुक गया। वहाँ से वह मदद के लिए ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज़ सुनकर आस-पास मौजूद लोग उसकी मदद के लिए आ गए। स्थानीय लोगों ने रस्सी डालकर व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। ततप्पा की पत्नी ने इन आरोपों से इनकार किया। उनकी पत्नी ने कहा कि यह एक दुर्घटना थी और वह व्यक्ति फिल्सकार नदी में गिर गया, जबकि उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर जानबूझकर उसे धक्का देने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

Also Read…कोई सेना के अफसर का दामाद, तो कोई सुपरस्टार का….इन 3 क्रिकेटरों के ससुर का है बड़ा रूतबा

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version