Posted inन्यूज़

‘मुस्लमान-हिंदू आपस में ना लड़े…’ नेवी अफसर की पत्नी के बयान पर खड़ा हुआ नया विवाद, घर से निकलना…

Vinay Narwal'S Wife'S Statement Created Uproar In Pahalgam Attack
Vinay Narwal's wife's statement created uproar in Pahalgam Attack

Pahalgam Attack : कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का कल जन्मदिन था। ऐसे में उनके जन्मदिन पर परिवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान विनय की पत्नी ने एक बयान दिया है जिसकी चर्चा काफी हो रही है। हिमांशी ने पूरे मामले पर हिंदू, मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ हो रही नफरत भरी बातों पर आपत्ति जताई है।

Pahalgam Attack में मृतक की पत्नी हिमांशी का बयान

हिमांशी ने पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बयानबाजी करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि, ‘हम नहीं चाहते कि हिंदू मुस्लिम के नाम पर नफरत फैलाई जाए। हम नहीं चाहते कि लोग मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ जाएं।

हम ऐसा नहीं चाहते। हम सभी से सिर्फ शांति की अपील करते हैं। हिमांशी ने कहा कि उन्हें भी न्याय चाहिए। विनय के साथ गलत करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।’

मुस्लिम और कश्मीरियों से नफरत ना करने की कही बात

मीडिया ने जब हिमांशी ने कहा कि उनके पति ने देश सेवा का रास्ता चुना है और क्या वह भी इस पर आगे बढ़ेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं बस यही चाहती हूं कि पूरा देश उनके लिए प्रार्थना करे कि वह जहां भी रहें, शांति से रहें। मैं बस यही चाहती हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘एक और बात है जो मैं कहना चाहती हूं। किसी के प्रति नफरत नहीं होनी चाहिए। मैं देखती हूं कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के प्रति नफरत फैला रहे हैं। हम ऐसा नहीं चाहते। हम शांति और सिर्फ शांति चाहते हैं।’

आतंकियों को सजा मिलने के लिए की अपील

विनय को याद करते हुए हिमांशी और उनका परिवार भावुक हो गया। हिमांशी ने कहा कि, ‘हम नहीं चाहते कि किसी के साथ ऐसा हो, जैसा हमारे साथ हुआ है। हम सिर्फ शांति चाहते हैं। आतंकवादियों को सजा मिलनी चाहिए। जिन्होंने पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) में निर्दोष लोगों की हत्या की है।

जिन आतंकियों ने बेगुनाहों की हत्या की है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए। मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत भरे भाषणों पर हिमांशी ने आपत्ति जताई है।’

22 अप्रैल को पहलगाम अटैक में विनय की हुई थी हत्या

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी (Pahalgam Attack) हमले से ठीक एक हफ्ते पहले हिमांशी ने लेफ्टिनेंट नरवाल से शादी की थी। हिमांशी और नरवाल पहलगाम (Pahalgam Attack) में अपने हनीमून पर थे। जब आतंकियों ने नौसेना अधिकारी को बेहद करीब से गोली मार दी। दोनों की बहुत सी फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें : सभी ने ठहराया लूजर, वही खिलाड़ी बना RCB का सुपरस्टार! हर मैच में गाढ़ रहा जीत का अनोखा निशान!

Exit mobile version