Posted inन्यूज़

फैसला आने से पहले ही विनेश ने की भारत आने की तैयारी, बेहद मायूस दिखीं स्टार रेसलर, तस्वीरें देखकर टूट जाएगा दिल 

Vinesh-Phogat-Return-To-India-Before-Judgement

Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक 2024 ख़त्म होने के बाद अब भारतीय दल वतन आने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक दल की वापसी मंगलवार 13 अगस्त होगी. इसी दौरान स्टार रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी अपने घर वापस आने वाली हैं. बता दें 11 अगस्त को समाप्त हुए ओलंपिक में सभी खिलाड़ी भारतीय दल के वापसी आने को तैयार है. इसके लिए भारत का 117 खिलाड़ियों का दल पेरिस गया था. जहां से ज्यादातर एथलीट वापिस आ गए हैं. मगर समापन समारोह में ‘परेड ऑफ नेशंस’ के लिए गए भारतीय ध्वजवाहक पीआर श्रीजेश और मनु भाकर सहित बाकी सभी एथलीट और भारतीय दल मंगलवार को देश वापस लौट जाएंगे.

भारतीय दल के साथ Vinesh Phogat करेंगी भारत वापसी

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने वतन वापसी के लिए ओलंपिक विलेज को छोड़ दिया हैं. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें विनेश उदास दिख रही हैं. हालाँकि पेरिस ओलिंपिक में 50 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत आज देश लौटेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेन्स के 57 किलो वेट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत आज सुबह करीब 10.30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे. उनके साथ की टीम के कुछ और सदस्य और निराश विनेश फोगाट भी साथ आ रहे हैं.

आज विनेश फोगाट के भारत लौटने का आसार है

Vinesh Phogat

विनेश विमेंस के 50 किलो वेट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर हैं. हालाँकि, फाइनल से पहले 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा होने पर उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. इसके बाद विनेश ने फाइनल के बाद सन्यास का बड़ा फैसला लिया. उन्होंने कुश्ती से सन्यास का निर्णय लेकर चौंका दिया था. जिसके बाद से ही लोग उनके जजमेंट को लेकर ओलंपिक संघ को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, विनेश के भारत आने पर भी बड़ा ऐलान किया है. सभी उनके लिए  सिल्वर मेडल की मांग कर रहे हैं.

आज आने वाला है विनेश की अपील पर फैसला

Vinesh Phogat

बता दें कि पेरिस के दौरान विनेश (Vinesh Phogat) ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में प्रवेश कर सिल्वर ओलंपिक मेडल पक्का किया था. मेडल मैच से ठीक पहले उन्हें डसक्वालिफाई कर दिया गया था, क्योंकि ओलंपिक के गोल्ड मेडल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था. इसके बाद विनेश ने CAS में केस दर्ज किया, जिस पर 13 अगस्त को फैसला आने वाला हैं. ऐसे में विनेश फोगाट को भी अब न्याय की उम्मीद है. यदि निर्णय विनेश के पक्ष में है, तो उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाएगा.

फैसला पक्ष में आया तो विनेश को मिलेगा सिल्वर

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में संयुक्त सिल्वर मेडल विजेता घोषित करने की मांग की है. सीएएस पर उनकी इस अपील पर पहले भारतीय समय के अनुसार 10 अगस्त को फैसला सुनाया जाना था लेकिन अब इसकी तारीख 13 अगस्त कर दी गई थी. बता दें विनेश ने पेरिस ओलंपिक में अपने पहले ही राउंड में 4 बार के वर्ल्ड चैंपियन और जापान के यूई सुसाकी को ओलंपिक चैंपियन हराया था. विनेश (Vinesh Phogat) ने क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की महिला रेसलर ओक्साना लिवाच को 7-5 से और क्यूबा की रेसलर युसेनेलिस गुजमैन को 5-0 से पटखनी दी थी.

यह भी पढ़ें : विनेश फोगाट से पहले इन 2 खिलाड़ियों के साथ हो चुकी है नाइंसाफी, रातों-रात छीन लिया गया था मेडल

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version