Posted inन्यूज़

सिर्फ 1 रुपए में VIP रूम, जानिए कहां है भारत का सबसे सस्ता होटल, सुविधाएं लग्जरी होटल जैसी

Vip-Room-For-Just-1-Rupee-Know-Where-Is-The-Cheapest-Hotel-In-India-Facilities-Like-Luxury-Hotel

Cheapest Hotel In India: भारत में जहां लग्जरी होटलों का किराया हजारों और लाखों रुपये तक पहुंच जाता है, वहीं भारत में एक ऐसी जगह है, जहां आपको मात्र 1 रुपये में VIP रूम मिल सकता है। सुनने में भले ही यह मज़ाक लगे, लेकिन यह बिल्कुल सच है। तो आइए जानते है भारत के सबसे सस्ते होटल (Cheapest Hotel In India)  के बारे में ……

कहां है Cheapest Hotel In India

Cheapest Hotel In India

राजस्थान के नागौर जिले में एक ऐसी जगह है, जहां आपको मात्र 1 रुपये में VIP रूम मिल सकता है। सुनने में भले ही यह मज़ाक लगे, लेकिन यह बिल्कुल सच है। नागौर की कुशाल गिरी महाराज गौशाला में यह अनोखी व्यवस्था की गई है।

गौशाला परिसर में बने इस कमरे (Cheapest Hotel In India)  को VIP रूम कहा जाता है। यहां यात्रियों के लिए तीन लोगों तक की व्यवस्था है। कमरे में एक डबल और एक सिंगल बेड है। साफ-सुथरा माहौल, बिस्तर, तौलिया और साबुन जैसी जरूरी चीजें भी यहां उपलब्ध कराई जाती हैं। इतना ही नहीं, बाथरूम में गीजर की सुविधा भी है, जिससे मेहमानों को गर्म पानी मिल सके। इन सुविधाओं को देखकर कोई भी कह सकता है कि यह कमरा किसी अच्छे होटल से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: चीन का चमत्कार, टूटी हड्डी अब सिर्फ 3 मिनट में जुड़ जाएगी इस खास ग्लू से, मेडिकल साइंस भी हैरान

महज 1 रुपए में मिलता है VIP रूम

गौशाला प्रशासन के अनुसार, इस कमरे (Cheapest Hotel In India) का मकसद पैसे कमाना नहीं बल्कि आने वाले लोगों को सेवा देना है। यहां दूर-दराज से लोग गायों की सेवा और दर्शन करने आते हैं। ऐसे में उन्हें ठहरने की परेशानी न हो, इसलिए यह व्यवस्था की गई है। महज 1 रुपये का किराया प्रतीकात्मक है, ताकि लोग इसकी कद्र करें।

अपने-आप में है खास

नागौर की यह गौशाला अपने आप में खास है। यहां बीमार और घायल गायों की सेवा की जाती है। करीब 350 किलोमीटर के दायरे से गायों को लाने-ले जाने के लिए यहां 18 पशु एम्बुलेंस मौजूद हैं। गौशाला में गायों के इलाज और देखभाल की बेहतरीन व्यवस्था है। यही कारण है कि यह जगह पूरे राजस्थान और आसपास के राज्यों में जानी जाती है।

आज के समय में जहां होटल और लॉज का खर्च आम आदमी की जेब पर भारी पड़ता है, वहां नागौर (Cheapest Hotel In India) की यह पहल मिसाल है। यह न केवल सस्ती है, बल्कि धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी बेहद खास है। यहां आने वाला हर यात्री खुद को सेवा और सादगी से जुड़ा महसूस करता है।

यह भी पढ़ें: एक बहन बनी बॉलीवुड क्वीन, दूसरी बनी आर्मी ऑफिसर – कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? Net Worth भी जानें

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version