Posted inन्यूज़

1 साल का सुपरस्टार! हर महीने कमाता है 75,000 हजार, जानिए इस बच्चे की कमाई का राज़

Viral-Boy-Who-Earns-Lakhs-At-Age-Of-1-Year

Viral Boy : कईं युवा लोग इन दिनों रोजगार और पैसे कमाने को लेकर काफी चिंतित रहते है। वहीं कुछ छोटे बच्चे ही कम उम्र में लाखों रुपए कमा रहे है। आपसे पूछा जाए कि एक साल का बच्चा क्या-क्या कर सकता है? आप कहेंगे कि एक साल का बच्चा ज्यादा से ज्यादा अपने बिस्तर पर लेटकर पॉटी करेगा और क्या? लेकिन अगर हम आपसे कहे कि एक साल का बच्चा (Viral Boy) हर महीने 75 हजार रुपए कमा रहा है। तो किसी को भी यकीन नहीं होगा।

एक साल की उम्र में बच्चा कमा रहा 75 हजार रुपए

जी हां, हम सच कह रहे हैं। अमेरिका में रहने वाला 1 साल का वायरल लड़का ब्रिग्स अब विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स से हर महीने 75 हजार रुपए कमा रहा है। विस्तृत जानकारी के मुताबिक ब्रिग्स का जन्म पिछले साल 14 अक्टूबर को हुआ था और जन्म के एक साल के अंदर ही ब्रिग्स अब तक 45 फ्लाइट में सफर कर चुका है। वायरल लड़का (Viral Boy) ब्रिग्स ने अपनी पहली यात्रा अपने जन्म के तीसरे हफ्ते में की थी। अब तक वह अलास्का, कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, यूटा, इडाहो समेत अमेरिका के 16 राज्यों की यात्रा कर चुका है।

सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ ब्रिग्स

दरअसल वायरल लड़का (Viral Boy) ब्रिग्स की मां जैश एक ट्रैवल रिव्यूअर हैं। जैश पहले से ही पार्ट टाइम टूरिस्ट नाम से ब्लॉग चलाती हैं। उनकी हर यात्रा कंपनियों द्वारा प्रायोजित होती है। बेबी ब्रिग्स की मां जेस ने बताया कि ब्रिग्स का जन्म पिछले साल 14 अक्टूबर को हुआ था। महज तीन हफ्तों के अंदर ही उसने अपनी पहली यात्रा कर ली। ब्रिग्स की मां जेस का कहना है कि जब वह 2020 में गर्भवती हुई तो उसे लगा कि अब मेरा करियर खत्म हो जाएगा। लेकिन ब्रिग्स के जन्म के बाद मैंने इंस्टाग्राम पर बेबी ट्रैवल आइडियाज को लेकर अकाउंट बनाया था।

 

Viral Boy ब्रिग्स का देखभाल करती है मां

वायरल लड़का (Viral Boy) ब्रिग्स की वजह से ही ज़्यादातर लोग ये वीडियो देखते हैं। उनके चैनल पर करीब 150 पोस्ट हैं। जेस के मुताबिक कोविड के बाद हमने सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए यात्रा की। हमारा ध्यान रोड ट्रिप और लोकल वेकेशन पर है। लेकिन हमारा उद्देश्य नई जगहों की खोज करना है।

बेबी ब्रिग्स को यात्रा के दौरान कई सुविधाएँ मुफ़्त में भी मिलती हैं। जैसे मुफ़्त डायपर और वाइप्स प्रायोजित हैं। साथ ही विज्ञापन कंपनियाँ भी वायरल लड़का (Viral Boy) ब्रिग्स का पोस्टर लगाकर कुछ पैसे देती हैं।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट का मैदान छोड़ BJP में शामिल हुआ RCB का खिलाड़ी, अब मोदी-शाह के साथ राजनीति में मचाएगा धमाल

Exit mobile version