Posted inन्यूज़

महिला कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा, दुखी दिल से निकले शब्द – ‘I QUIT, मैं टॉयलेट पेपर जैसा महसूस करती हूं..

Viral News

Viral News: नौकरी मिल जाए तो आजकल के युवाओं के लिए यह सौभाग्य की बात होती है। लेकिन अगर नौकरी मन मुताबिक नहीं मिले तो वह भी एक समस्या होती है। और अगर नौकरी करने में आपका मन ना लगे तो वह और दुखदाई होता है। कई बार नौकरी करना गले की फांस बन जाता है। फिर छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं बचता। जब इस्तीफा देना होता है तो कई तरह की बातें दिमाग में आती हैं।

सिंगापुर के कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर दिया इस्तीफा

इन सबके बीच जब सोशल मीडिया पर टॉयलेट पेपर पर इस्तीफा लिखने की खबर वायरल (Viral News) हुई तो हर कोई हैरान रह गया। लेकिन इस वायरल न्यूज को देखने के बाद यूजर्स इसे नेक्स्ट लेवल बता रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर। दरअसल कुछ दिन पहले सिंगापुर की एक बिजनेसवुमन एंजेला योह ने लिंक्डइन पर एक इस्तीफा पत्र शेयर किया था। जिसमें एक कर्मचारी टॉयलेट पेपर पर अपना इस्तीफा लिखता है। एंजेला योह ने जो पत्र शेयर किया वह उनकी (Viral News) कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी का इस्तीफा पत्र था।

ऑफिस में नहीं मिल रहा था सम्मान

अब उनके द्वारा शेयर किया गया पोस्ट खूब वायरल (Viral News) हो रहा है। टॉयलेट पेपर पर अपना इस्तीफा लिखा। उन्होंने लिखा, “मैं टॉयलेट पेपर जैसा महसूस कर रहा हूं। जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया और फिर फेंक दिया।” इसका मतलब था कि उन्हें ऑफिस में कोई सम्मान नहीं दिया जा रहा था। वह खुद को सिर्फ़ एक उपयोगी चीज़ समझने लगा। जिससे काम निकाल लिया जाता था और उसे नज़रअंदाज़ कर दिया जाता था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस्तीफा

जब यह इस्तीफ़ा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ (Viral News) तो कई लोग इससे भावुक हो गए। लोगों ने कहा कि कई कंपनियों में कर्मचारियों की मेहनत की कोई कद्र नहीं होती। उन्हें बस एक मशीन की तरह इस्तेमाल किया जाता है। उनका यह संदेश कॉरपोरेट जगत के लिए एक बड़ी सीख है।

सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रियाएँ

इस वायरल (Viral News) इस्तीफे पर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएँ दीं। एक यूजर ने लिखा कि, “दफ़्तर का माहौल इतना ज़हरीला है कि हर कोई वहाँ से जाना चाहता है।” एक अन्य ने कहा कि, “कर्मचारियों के साथ सम्मान और मानवता के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए ताकि वे खुद को हीन न समझें। यह घटना एक छोटा सा उदाहरण है। लेकिन यह एक बड़ी बात सामने लाती है।

यह भी पढ़ें : महिला कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा, दुखी दिल से निकले शब्द – ‘I QUIT, मैं टॉयलेट पेपर जैसा महसूस करती हूं..

Exit mobile version