Viral News : आज के कलियुग में कुछ भी होना संभव है। हर रिश्ते में दरार और खटास आ चुकी है। ऐसे में लोग अब अपने जिंदा तो क्या मरे माता-पिता तक को नहीं छोड़ रहे है। ऐसा ही एक वाकया राजस्थान के कोटपूतली में देखने को मिला। जहां मरी मां के अंतिम संस्कार में भी बेटों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
राजस्थान के कोटपूतली-बहादुरगढ़ जिले के विराटनगर इलाके से एक दिल छू लेने वाली और शर्मनाक वायरल घटना (Viral News) सामने आई है। इस घटना ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है, साथ ही रिश्तों की मर्यादा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चांदी की चूड़ियों के लिए रुकवाया मां का अंतिम संस्कार
वायरल खबर (Viral News) के अनुसार गांव लीला का बास की ढाणी में एक बेटे ने सिर्फ चांदी की चूड़ियों की खातिर अपनी ही मां का अंतिम संस्कार रुकवा दिया। जानकारी के अनुसार गांव की भूरी देवी जो स्वर्गीय छीतरमल रैगर की पत्नी थी। उनका 3 मई को निधन हो गया था।
उनके 7 बेटों में से 6 बेटे गांव में रहते है जबकि ओमप्रकाश अलग से रहता है। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश और उसके भाईयों के बीच सालों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। जैसे ही वे श्मशान घाट पहुंचे तो बेटे ने विरोध किया।
मृत मां की चूड़ियों के लिए चिता पर लेता बेटा
खबर (Viral News) के मुताबिक भूरी देवी की मौत के बाद घर पर पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना के बाद उनके पार्थिव शरीर से चांदी की चूड़ियां और अन्य आभूषण निकाले गए और अंतिम यात्रा शुरू की गई। ये आभूषण बड़े बेटे गिरधारी को सौंप दिए गए। अंतिम संस्कार में ओमप्रकाश भी मौजूद थे। लेकिन जैसे ही शव श्मशान घाट पहुंचा और चिता सजाई जा रही थी।
ओमप्रकाश ने अचानक विरोध शुरू कर दिया। चिता की लकड़ियों पर लेटकर उन्होंने मांग की कि जब तक उनकी मां की चांदी की चूड़ियां और अन्य जेवर उन्हें नहीं दिए जाते तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे।
गांव वालों की समझाईश के बाद हो सका अंतिम संस्कार
मां का शव श्मशान घाट पर ही रहा और बेटों की जिद और लालच ने लोगों को झकझोर दिया। स्थानीय ग्रामीण और रिश्तेदार घंटों उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन वे भाई नहीं माने। चिता पर लेटने और बैठने का यह दृश्य देख ग्रामीणों में गुस्से और दर्द का माहौल बन गया।
अंत में समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार किया गया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद किसी तरह ग्रामीणों के प्रयास से मामला शांत हुआ और महिला का अंतिम संस्कार हो सका। लेकिन इस घटना (Viral News) ने समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड में बड़ा बदलाव, ICC के नंबर 1 गेंदबाज को किया गया टीम से बाहर