Posted inन्यूज़

मरने की हालत में प्यार में पड़ी दादी, 25 साल के पोते के साथ रचाई तीसरी शादी

Viral-News-Grandmother-Married-Grandson

Viral News : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ अजीबो-गरीब खबरें सामने आती रहती है। इसमें ऐसी खबरें भी होती है जिन्हें देखकर काफी अचरज होता है। अब ऐसी ही एक खबर वायरल (Viral News) हो रही है जिसे पढ़कर आपका सिर भी शर्म से झुक जाने वाला है।

यह खबर उत्तरप्रदेश से सामने आई है जहां पर दादी अपने ही पोते के साथ हाथ पीले कर लेती है। इस खबर के साथ ही रिश्तों के तार-तार होने के मंजर को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।

52 वर्षीय महिला ने की पोते से शादी

इस कलियुगी समय में कुछ ही संभव है। ऐसे ही असम्भव से काम को इस महिला ने संभव (Viral News) कर दिया है। एक 52 वर्षीय महिला पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी पोते के साथ भाग गई। फिर दोनों ने शादी कर ली। महिला की यह तीसरी शादी है।

जानकारी के मुताबिक दस दिन पहले बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती में रहने वाली चार बच्चों की मां अपने उसी गांव में रिश्ते में लगने वाले पोते के साथ भाग गई। दोनों ने गोविंद मन्दिर में जाकर शादी रचा ली।

कई समय से दोनों के बीच चल रहा था संबंध

खबर की माने तो महिला के एक लड़की और दो लड़के भी थे। चंद्रशेखर आजाद के साथ महिला की यह तीसरी शादी थी। इंद्रावती को पिछली शादी से एक लड़की भी थी। जिससे (Viral News) चंद्रशेखर ने 2 साल पहले शादी कर ली थी।

इंद्रावती कई सालों से चंद्रशेखर आजाद से मोहभंग हो चुकी थी। इसके बाद उसे गांव में रहने वाले 25 वर्षीय आजाद से प्यार हो गया। आजाद उसका पोता है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से इंद्रावती और चंद्रशेखर के बीच संबंध सामान्य नहीं थे।

गांव में हुई चर्चा तो थाने तक पहुंचा मामला

इसी दौरान उसे गांव में रहने वाले 25 वर्षीय आजाद से प्यार हो गया। खास बात यह है कि आजाद उसका पोता है और दोनों एक ही जाति और गांव के हैं। करीब दस दिन पहले इंद्रावती अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में शादी रचा ली।

स्थानीय लोगों का कहना है कि (Viral News) उनके रिश्ते को लेकर गांव में चर्चाएं होती रही हैं और यह मामला थाने तक भी पहुंचा था। लेकिन सामाजिक दबाव के बावजूद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और शादी कर ली।

बुजुर्ग महिला के पति ने लगाई कई गंभीर आरोप

वहीं, इस पूरे मामले में इंद्रावती के पति चंद्रशेखर आजाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं। चंद्रशेखर का कहना है कि जब वह काम के लिए बाहर गया था, तो उसकी पत्नी का आजाद (Viral News) नाम के एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था।

चंद्रशेखर का दावा है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसे और उसके तीन बच्चों को जहर देकर मारने की साजिश रची थी। हालांकि उसे समय रहते इसकी जानकारी हो गई और उसने अपने परिवार की जान बचा ली।

यह भी पढ़ें : ‘हमारे पास बेहतरीन लीडर्स…..राजस्थान को हराने के बाद गदगद हुए रजत पाटीदार, इन्हें दिए जीत का श्रेय

Exit mobile version