Posted inन्यूज़

प्रेमिका के लिए शोले का धर्मेंद्र बना ये युवक, शादी के लिए टावर पर चढ़ बोला – ‘जब तक मेरी बसंती नहीं…’

Viral-News-Lover-Climb-Tower-For-Girlfriend

Viral News : होली के रंगों में सराबोर मैनपुर कस्बे में उस समय अचानक हड़कंप मच गया। जब एक युवक अपनी प्रेमिका के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह नजारा देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों को ‘शोले’ का वीरू याद आने लगा। युवक ने कहा कि जब तक उसे उसकी प्रेमिका नहीं मिल जाती वह नीचे नहीं उतरेगा। यह घटना मैनपुर थाना क्षेत्र में हुई। लोगों ने इस घटना (Viral News) की सूचना पुलिस को दी।

छत्तीसगढ़ में प्रेमी-प्रेमिका चढ़े टावर पर

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोडगर गांव में फिल्मी ड्रामा देखने को मिला। जहां एक युवती टावर पर चढ़ गई। उसे मनाने और नीचे उतारने के लिए उसके पीछे उसका प्रेमी भी टावर (Viral News) पर चढ़ गया। टावर पर ही करीब आधे घंटे तक आपसी बातचीत के बाद युवती और युवक दोनों एक साथ टावर से नीचे उतर आए। मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।

मौके पर पहुंची पेंड्रा पुलिस युवती को थाने ले आई, लेकिन युवक मौके से भाग गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला प्रेम प्रसंग का है।

प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने बनाया टावर पर चढ़ने का मन

आपने फिल्मों में प्रेमिका को मनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ने और अपने प्यार का इजहार करने का मामला तो देखा ही होगा। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के पेंड्रा थाना (Viral News)(Viral News) क्षेत्र के सुदूर गांव कोडगर में भी देखने को मिला। जहां गौरेला के नेवरी नवापारा गांव की रहने वाली पहले से शादीशुदा अनीता भैना 2 दिन पहले ही मुकेश भैना के घर पहुंची।

युवती 2 दिन तक मुकेश भैना के साथ रही और दोनों में पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसकी (Viral News) मानसिक स्थिति को समझते हुए पुलिस अधिकारी उसे लगातार टावर से नीचे उतरने के लिए मना रहे हैं।

पुलिस की वजह से उतरा युवक

पुलिस की ओर से दी जा रही जानकारी के मुताबिक युवक का मानसिक संतुलन अस्थिर बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू (Viral News) कर दी है और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए हरसंभव प्रयास किए। घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था और पुलिस अधिकारियों की टीम युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही थी।

मौके पर पहुंची पुलिस युवक को समझाकर नीचे उतारा। डीएसओपी और थाना प्रभारी समेत पुलिस बल तैनात रहा।

यह भी पढ़ें : VIDEO: एक तेज रफ्तार कार ने की 3 जिंदगियां तमाम, आरोपी ने एक्सीडेंट के बाद भी नहीं मानी गलती, बोला – ‘एक राउंड और..’

Exit mobile version