Posted inन्यूज़

500 रूपये के नोट की वजह से सब्जी वाला बना करोड़ों का मालिक, खुद घर आ गई मां लक्ष्मी

Viral News

Viral News: किसी की किस्मत कब बदल जाए ये पता नहीं चलता। पल भर में कोई राजा से रंक और राजा से कंगाल बन जाता है। दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनकी किस्मत बिना किसी मेहनत के बदल जाती है। हर व्यक्ति बिना मेहनत किए दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनना (Viral News) चाहता है। लेकिन ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता। इसलिए लोग जल्दी अमीर बनने के लिए लॉटरी जैसी चीजें आजमाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो एक बार लॉटरी खरीदते हैं और करोड़पति बन जाते हैं।

केरल के एक व्यक्ति कि चमकी किस्मत

ऐसा ही एक वाकया (Viral News) सोशल मीडिया पर सामने आया है जहां एक शख्स ने खुले पैसे ना होने पर लॉटरी खरीद ली और उसकी किस्मत बदल गई। केरल के अयमानम के पास कुदयामपडी के रहने वाले सदानंदन ने रविवार सुबह 300 रुपये में लॉटरी का टिकट खरीदा। उन्होंने ये टिकट लॉटरी ड्रा से कुछ घंटे पहले ही खरीदा था। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए सदानंदन ने बताया कि रविवार सुबह जब वह घरेलू सामान खरीदने बाजार गए थे तो रास्ते में उन्होंने लॉटरी का एक टिकट खरीदा।

पैसों के लिए खरीदा लौटरी टिकट

77 वर्षीय सदानंदन ओलीपरम्बिल केरल के कोट्टायम के रहने वाले हैं। उन्होंने केरल सरकार की क्रिसमस-न्यू ईयर लॉटरी में 12 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार जीतकर सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल वह पिछले (Viral News) कई सालों से नियमित रूप से लॉटरी टिकट खरीदते आ रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने बंपर पुरस्कार जीता है।

जब उनके जानने वालों को इस बात का पता चला तो सभी ने सदानंदन को बधाई दी। सदानंदन के मुताबिक हर दिन की तरह जब वह बाजार से सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले तो उन्हें खुले पैसे पाने के लिए यह लॉटरी टिकट खरीदना पड़ा। जब दोपहर में उन्हें पता चला कि उन्होंने अपने टिकट पर पुरस्कार जीता है तो वह काफी हैरान हुए।

500 रुपए के बदले लगी 12 करोड़ की लौटरी

वह इस बात से बेहद खुश हैं कि वह एक दिन में करोड़पति बन गए हैं। सदानंद सुबह सब्जी खरीदने निकले तो उनके पास 500 रुपये थे और उनके पास खुले पैसे (Viral News) नहीं थे। उन्होंने बताया कि वह एक मीट की दुकान की ओर जा रहे थे और खुले पैसे लेने की कोशिश कर रहे थे। और जब उन्हें खुले पैसे नहीं मिले तो उन्होंने लॉटरी का टिकट खरीदा और जब रिजल्ट आया तो वह दंग रह गए। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि अब वह (Viral News) करोड़पति बन गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सदानंद को 12 करोड़ का इनाम मिलेगा। लेकिन आयकर काटे के बाद इसमें से करीब 7.39 करोड़ रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : खेसारी लाल को डेट कर रही हैं सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड, खास नोट शेयर कर बोलीं – ‘आप एक खास इंसान…’

Exit mobile version