Posted inन्यूज़

दहेज़ में कार नहीं मिलने से तमतमाया NRI पति, जर्मनी से ही मायके भिजवा दी पत्नी

Viral News

Viral News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसा मामला (Viral News) सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। जहां एक युवती के सपनों का घर उस समय टूट गया। जब दहेज की मांग ने रिश्तों को खरीद-फरोख्त की चीज बना दिया। बालाजीपुरम निवासी शिवांगी की शादी 31 जनवरी 2020 को जर्मनी में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले प्रतापनगर निवासी शशांक गोयल से हुई थी। माता-पिता ने शादी में करीब 40 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन फिर भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए।

लक्ज़री कार नहीं मिली तो महिला को किया प्रताड़ित

जानकारी के अनुसार (Viral News) शादी के बाद लगातार लग्जरी कार की मांग की जा रही थी। माता-पिता ने ना सिर्फ बेटी को विदेश भेजने के लिए वीजा बनवाया, बल्कि चंडीगढ़ की ए-1 परीक्षा की फीस समेत करीब 1.20 लाख रुपये खर्च कर दिए। शशांक पत्नी को जर्मनी ले गया लेकिन वहां भी दूरी बनाए रखी। दिनभर ऑफिस में रहने के बाद देर रात लौटता और बात करने से भी कतराता।

अकेले भारत भेजा, कोई लेने नहीं आया

मामला (Viral News) ये है कि 24 नवंबर 2024 को शशांक ने कहा कि वह भारत में रहकर काम करेगा। लेकिन उसने अपनी पत्नी को अकेले ही फ्लाइट से दिल्ली भेज दिया। जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो उसे लेने कोई नहीं आया। उसके पिता और भाई को बुलाया गया। ससुर से संपर्क करने पर जवाब मिला कि जब तक लग्जरी कार नहीं लाओगे घर में एंट्री नहीं मिलेगी। पति भी विदेश से नहीं लौटा। बहू ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जगदीशपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी के बाद से ही दहेज के लिए कर रहे परेशान

जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम की शिवांगी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 31 जनवरी 2020 को प्रतापनगर निवासी शशांक गोयल से हुई थी। रिपोर्ट (Viral News) के अनुसार पति जर्मनी में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। शादी के कुछ दिन बाद ही वह विदेश चला गया। ससुराल में ससुर रविंद्र अग्रवाल, सास सुनीता दहेज की मांग करने लगे। अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लग्जरी कार। पिता ने शादी में 40 लाख रुपये खर्च किए थे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

बिना कार के बहू को नहीं दी घर में एंट्री

जब शिवांगी अपने भाई के साथ ससुराल पहुंची तो उसे बताया गया कि बिना लग्जरी कार के उसे घर में घुसने नहीं दिया जाएगा। उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और घर से निकाल दिया गया। जब वह एक अप्रैल 2025 को दोबारा अपने परिवार के साथ गई तो उसके ससुर रविंद्र अग्रवाल ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। इतना (Viral News) ही नहीं उसके पति ने फोन करके कहा कि अब वह जर्मनी की नागरिकता लेने जा रहा है और वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

शिकायत के बाद पति शशांक गोयल, सास सुनीता और ससुर रविंद्र अग्रवाल के खिलाफ जगदीशपुरा थाने में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया(Viral News)  कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : ‘मुहं में मिर्च डाल देती थी….’ बचपन में लड़कों से बात करने की थी मनाही, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने गिनाए अपनी मां के अत्याचार

Exit mobile version