Posted inन्यूज़

पाक ने फिर की शर्मनाक हरकत, 227 भारतीयों पर किया हमला! क्या मोदी जी फिर से लेंगे एक्शन?

Viral-News-Pakistan Put The Lives Of 227 Indians In Danger

Viral News : पाकिस्तान की नापाक हरकत एक बार फिर उजागर हुई है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की वजह से 227 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। पहले ही पाकिस्तान की कई नापाक हरकते सामने आ चुकी है। लेकिन इससे अब मोदी सरकार काफी गुस्से में है।

इस हरकत की वजह से 227 भारतीय लोगों की जान को खतरा तक पहुंच चुका था। न्यूज़ (Viral News) के मुताबिक नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बैठे 227 से ज्यादा यात्रियों ने एक ऐसा पल देखा जिसे वे शायद ही कभी भूल पाएंगे।

फ्लाइट में 227 लोगों की जान पर मंडराया खतरा

खबर (Viral News) के अनुसार बुधवार को जब फ्लाइट 6E 2142 अपनी नियमित उड़ान पर थी। तभी मौसम ने अचानक अपना रौद्र रूप दिखाया। विमान भारी ओलावृष्टि और भीषण उथल-पुथल की चपेट में आ गया।

इन भयानक झटकों के बीच कॉकपिट से श्रीनगर एटीसी को इमरजेंसी कॉल की गई। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। सभी 227 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पाकिस्तान ने दिखाई शर्मनाक हरकत

खबर (Viral News) के मुताबिक जब विमान अमृतसर के ऊपर था, तो अचानक मौसम बदल गया। भीषण उथल-पुथल महसूस होते ही पायलट ने पाकिस्तानी एयरस्पेस से गुजरने की इजाजत मांगी ताकि संकट टल सके। लेकिन लाहौर एटीसी ने भारतीय विमान के लिए एयरस्पेस खोलने से साफ इनकार कर दिया।

यह इनकार ऐसे समय में हुआ जब फ्लाइट पहले से ही असामान्य मौसम की मार झेल रही थी। दोनों देशों ने एक-दूसरे की एयरलाइंस के लिए एयर रूट बंद कर रखे हैं। पाकिस्तान की ओर से यह फैसला भी उसी नीति का हिस्सा माना जा रहा है।

इस घटना की डीजीसीए ने शुरू की जांच

अब इस पूरे मामले की डीजीसीए द्वारा जांच की जा रही है। खासकर यह देखा जा रहा है कि क्या लाहौर की ओर से इनकार वाकई किसी आपात स्थिति में हुआ या फिर तकनीकी आधार पर इसे टाला गया। खबर (Viral News) के मुताबिक, विमान को भारी ओलावृष्टि और हवा के दबाव में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, लेकिन पायलट की सूझबूझ और एटीसी की मदद से स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।

इस फ्लाइट में तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था जिसमें डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भूनिया और ममता ठाकुर शामिल थे।

सोशल मीडिया पर भी छाया घटना वीडियो

सोशल मीडिया पर अशांति के क्षणों के वीडियो सामने आए, जिसमें घबराए हुए यात्री विमान के डगमगाने पर अपनी जान की दुआ करते नजर आ रहे हैं। इस बीच, विमान के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विपरीत परिस्थिति के क्षणों का वीडियो डरावना है। वीडियो में घबराए हुए यात्रियों को विमान के हिलने के दौरान प्रार्थना करते देखा जा सकता है। एक यात्री ने दावा किया कि विमान का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया (Viral News) पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें : ‘टूर्नामेंट में कई बार…’ जीत के बावजूद छलका Rishabh Pant का दर्द, विरोधी टीम की तारीफ

Exit mobile version