Viral-News-Where-Girl-Earned-Lakh-By-Sleeping

Viral News : दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जो लाखों रुपए कमाते हैं। इसके लिए वे लोग दिन-रात मेहनत करते हैं और पैसे कमाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे इंसान के बारे में सुना (Viral News) है जिसने बिना कुछ करे और दिन-रात सोकर ही लाखों रुपए कमाए है। सुनने में यह थोड़ा अजीब और मजेदार लग सकता है लेकिन यह शत-प्रतिशत सच है। मामला पड़ोसी देश चीन का है।

चीन की महिला ने सोकर कमाए लाखों रुपए

बता दें ये स्टोरी चीन कि है जहां ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर गु शिशी ने ये कारनामा किया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक उन्होंने साफ किया कि वह महीने में सिर्फ कुछ लाख युआन कमाना नहीं चाहतीं। बल्कि उनका लक्ष्य हर दिन इतना पैसा कमाना है।

रिपोर्ट के मुताबिक गु शिशी नाम की एक इन्फ्लुएंसर के सोशल मीडिया (Viral News) पर 5 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और वह लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए पैसे कमाती हैं। उसने बताया कि 8 से 16 फ़रवरी के बीच उसने ऑनलाइन माध्यमों से 26 करोड़ से ज़्यादा कमाए। सिर्फ़ एक दिन में उसने सिर्फ़ पूरे दिन बिस्तर पर लेटे रहकर 36,42,084 रुपये कमाए है।

पैसे कमाने को लेकर बोली चीन की शिशी

उसने वायरल न्यूज़ (Viral News) के बारे में कहा, “आज मैंने पूरा दिन बिस्तर पर लेटे-लेटे बिताया, कुछ नहीं किया और फिर भी मेरी डौयिन दुकान ने 1.16 मिलियन युआन बेचे। जिससे मुझे 3.03 मिलियन युआन का अनुमानित कमीशन मिला। जितना ज़्यादा आप मुझे सफल होते हुए नहीं देख पाएँगे और जितना ज़्यादा आप मेरी आलोचना करेंगे। मैं उतना ही ज़्यादा कमाऊँगी।”

यह हर महीने लाखों युआन कमाने के बारे में नहीं है। यह हर दिन लाखों युआन कमाने के बारे में है। यही कारण है कि प्रभावशाली लोग गरीब होने का दिखावा करते हैं। हमने चोरी नहीं की, हमने लूट नहीं की। हमने जो भी पैसा कमाया है वह कड़ी मेहनत से कमाया है।

कमाई को लेकर छिड़ी बहस

वायरल न्यूज़ (Viral News) के मुताबिक जियांग्सू के नानटोंग की रहने वाली 27 वर्षीय गु शिशी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। जिन्होंने बिना कुछ किए एक दिन में 35 लाख रुपये कमाए हैं। अब सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल गु शिशी ने बिस्तर पर लेटे-लेटे एक दिन में 300,000 युआन यानि 41,000 अमेरिकी डॉलर कमाने का दावा किया है। लेकिन शिशी ने उन लोगों को भी करार जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें : सना खान का दिमाग हुआ खराब, मौलवी से शादी के बाद दिए 8 विवादित बयान, ‘हलाल मीट खाओ, बुर्का पहनो’