Posted inन्यूज़

जमीन से निकला 30 करोड़ का सोना, सरकार को बताए बिना बेचना पड़ा महंगा, 11 साल 6 महीने की मिली सजा

Viral-News-Where-Gold-Worth-Crores-Was-Found

Viral News : आज की दुनिया में अलग-अलग ही चीजें होती है। वहीं जमीन से खजाना मिलने की बातें अब आम हो गई है। ऐसे में एक जगह किसी इंसान को करोड़ों का खजाना मिला है। जहां पर वह चर्चा (Viral News) में आ गया था। लेकिन अब उसे ये खजाना मिलना भारी पड़ा है।

क्योंकि उस इंसान ने बिना सरकार से इजाजत लिए उस खजाने को बेच दिया है। अब उस चक्कर में उसे सालों के लिए जेल की हवा खानी पड़ेगी।

दो लोगों को मिला 30 करोड़ का खजाना

दरअसल ये हमारे देश कि नहीं बल्कि ब्रिटेन की बात है। जहां पर एक इंसान को करोड़ों रुपए का खजाना मिला था। उस खजाने की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए थी। वहां (Viral News) पर जमीन खोदते समय दो लोगों को करीब 30 करोड़ रुपये का खजाना मिल गया था। उन्हें जमीन के नीचे प्राचीन सोने के सिक्के, चांदी की सिल्लियां, अंगूठियां और कई आभूषण मिले।

ये सब चीजें 5वीं सदी की थी। लेकिन लोगों ने खजाने को सरकार को सौंपने की बजाय बाजार में बेच दिया। इससे उन्हें करोड़ों रुपये की कमाई हुई। लेकिन अब इन लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इनसे पैसे वसूलने का आदेश भी दिया गया है।

मालिक को बिना बताए बेच दिया खजाना

पुलिस के मुताबिक दोषियों ने 2015 में हियरफोर्डशायर के खेत में मेटल डिटेक्टर से इस खजाने की खोज की थी। ये एक निजी संपत्ति थी। लेकिन उन्होंने संपत्ति के मालिक (Viral News) को खजाने के बारे में बताया तक नहीं। उन्होंने जमीन में गड़ा खजाना खोज निकाला और फिर सोने के सिक्के, अंगूठियां आदि बाहर बाजार में बेच दिए। जबकि ट्रेजर एक्ट 1996 के तहत उन्हें प्रशासन को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी।

अदालत ने दे दी 11 साल की सजा

अदालत ने दोनों को 11 साल 6 महीने जेल की सजा सुनाई थी। जिसमें पॉवेल को साढ़े 6 साल और डेविस को 5 साल जेल की सजा मिली थी। हालांकि अब इस मामले में अदालत ने एक (Viral News) और आदेश दिया है। इसके तहत पॉवेल और डेविस को तुरंत 1.2 मिलियन पाउंड यानी करीब 12 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। सजा के अलावा पांच साल चार महीने (Viral News) अतिरिक्त जेल में बिताने होंगे।

यह भी पढ़ें : पहले स्पिनर्स का कमाल, फिर बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंदा

Exit mobile version