Viral News : इन दिनों पत्नियों का पति पर हो रहे अत्याचार की खबरें काफी वायरल हो रही है। ऐसे में अब एक बार फिर पत्नी पर गंभीर आरोप लगे है और एक मशहूर बिजनेसमैन पति ने अपनी पत्नी पर सरेआम गंभीर आरोप लगाए है। बता दें रिपलिंग के संस्थापक प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी पर बेवफाई (Viral News) और पुलिस उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की चैट दिखाई और दावा किया की दिव्या का अनूप नाम के शख्स से अफेयर है। तलाक और बेटे की कस्टडी को लेकर चल रहे इस विवाद में प्रसन्ना ने पुलिस पर अवैध निगरानी का भी आरोप लगाया है।
रिपलिंग के संस्थापक प्रसन्ना ने पत्नी पर लगाए आरोप
सॉफ्टवेयर कंपनी रिपलिंग के संस्थापक प्रसन्ना शंकर ने अपनी (Viral News) अलग रह रही पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के बारे में भी बताया। प्रसन्ना और उनकी पत्नी तलाक और बेटे की कस्टडी को लेकर झगड़ रहे हैं।
रविवार शाम को एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि चेन्नई पुलिस उन पर अवैध निगरानी रख रही है और वह पुलिस से भाग रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की चैट भी दिखाई।
पत्नी के अफेयर के बारे में सोशल मीडिया पर दिखाए सबूत
Me and my wife, Dhivya, were married for 10 years and we have a 9 year old son. Recently our marriage broke down after I discovered she was having an affair, with a person named Anoop for 6+ mos.
— Prasanna S (@myprasanna) March 23, 2025
प्रसन्ना ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा, ‘लेकिन, हाल ही में हमारा रिश्ता टूट गया। जब मुझे पता चला कि वह अनूप नाम के शख्स के साथ 6 महीने से अफेयर में थी। अनूप की पत्नी ने मुझे वह मैसेज भेजे जो मेरी पत्नी ने अनूप को भेजे थे और साथ ही होटल बुकिंग का विवरण भी भेजा जो उसने अनूप के लिए किया था। हाल (Viral News) ही में मुझे पता चला कि मेरी पत्नी मुझे धोखा दे रही है और छह महीने से अनूप नाम के एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में है।
जिसके बाद हमारी शादी टूट गई। प्रसन्ना ने आगे बताया कि उन्हें इस संबंध के बारे में अनूप कुट्टीशंकरन की पत्नी से पता चला। अनूप की पत्नी ने उनके बीच हुई बातचीत और होटल बुकिंग का सबूत भेजा।
प्रसन्ना शंकर की पत्नी ने लगाया था उन पर गंभीर आरोप
गौरतलब है कि प्रसन्ना शंकर की पत्नी ने भी अपने पति पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि वह महिलाओं की गुप्त रिकॉर्डिंग करता है। दिव्या (Viral News) का आरोप है कि सिंगापुर पुलिस ने भी शंकर को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था।
दिव्या का दावा है कि प्रसन्ना को वेश्यावृत्ति करते हुए एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके कारण शंकर की नौकरी भी चली गई थी। प्रसन्ना की पत्नी दिव्या ने भी अपने पति पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया था।
प्रसन्ना ने दिव्या को चुकाए है 10 करोड़ रुपए
दोनों ने एक सहमती पर हस्ताक्षर किए है। जिसमें प्रसन्ना, दिव्या को करीब 9 करोड़ रुपए देंगे और हर महीने 4.3 लाख रुपये देंगे। इस एमओयू के तहत दोनों अपने बेटे की 50/50 कस्टडी पर सहमत (Viral News) हुए। जो कुछ समय तक चली। एमओयू के तहत उसे बच्चे का पासपोर्ट एक कॉमन लॉकर में रखना था।
यह भी पढ़ें : मनरेगा मजदूरी कार्ड से लाखों रुपये ऐठ रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, 5 करोड़ सैलरी के बावजूद गरीबों का छीन रहा है हक