Viral Video: कैसा हो अगर शादी चल रही हो और अचानक से दुल्हन ही शादी से इंकार कर दे। और आखिरी वक्त पर वह सबके सामने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी से भाग जाए। उस दूल्हे पर क्या बीतेगी जब उसकी दुल्हन शादी के दिन ही किसी और के साथ भाग जाए। ऐसा ही कुछ हुआ है कर्नाटक के हासन जिले में जहां शादी अचानक ही रद्द हो गई। इसका वीडियो (Viral Video) भी वायरल हुआ है।
कर्नाटक में लड़की ने बीच मंडप में छोड़ी शादी
यहाँ दुल्हन ने मंगलसूत्र बांधने से कुछ क्षण पहले घोषणा की कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार करती है और इसलिए वह शादी समारोह में शामिल नहीं हो सकती। यह घटना जिले के श्री आदिचुंचनगिरी कल्याण मंडप में हुई। जहां स्नातकोत्तर पल्लवी की शादी सरकारी स्कूल के शिक्षक वेणुगोपाल से होनी थी।
जैसे ही रस्में महत्वपूर्ण चरण में पहुंचीं पल्लवी को कथित तौर पर एक फोन आया, जिसने उसे खुद को एक कमरे में बंद करने और बाहर आने से मना करने के लिए प्रेरित किया। बाद में उसने अपने परिवार को बताया कि वह किसी और से प्यार करती है और वेणुगोपाल से शादी नहीं करना चाहती।
पुलिस सुरक्षा के बीच लड़की को लेने आया बॉयफ्रेंड
दुल्हन ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया, क्योंकि दूल्हे ने मेहमानों के सामने अपने हाथ में मंगलसूत्र लेकर उसे घूरा। मामला बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लड़की से बात करने के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को मौके पर बुलाया। दोनों के राजी होने के बाद पुलिस ने उनके परिवारों से चर्चा की और फिर लड़की को पूरी सुरक्षा के साथ थाने ले आई। लड़की ने बताया है कि वह मानसिक रूप से काफी तनाव में है और अभी किसी भी फैसले के लिए तैयार नहीं है। इसका वीडियो काफी वायरल हुआ है।
दूल्हे ने भी हालत समझते हुए छोड़ी शादी
बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने लड़की को उसकी नानी के घर भेज दिया। जब वेणुगोपाल जी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने कहा, ‘अगर लड़की नहीं चाहती तो मैं भी यह शादी नहीं करूंगा।’ इस तरह से आखिरी वक्त में शादी रोक दी गई। शादी की सभी रस्में चल रही थीं, मंडप सजा हुआ था, रिश्तेदार मौजूद थे और पल्लवी नाम की दुल्हन वेणुगोपाल जी से शादी करने जा रही थी। लेकिन तभी दुल्हन को एक फोन आया और उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शादी के मंडप से दुल्हन को ले गया ब्वॉयफ्रेंड
कर्नाटक के हासन में पल्लवी नामक युवती और वेणुगोपाल.जी नामक युवक की शादी तब टूट गई जब युवती को एक फोन कॉल आया जिसके बाद युवती ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और साफ कह दिया कि वो किसी और से प्यार करती है और ये शादी नहीं चाहती.… pic.twitter.com/UsbFbpQme4
— NDTV India (@ndtvindia) May 23, 2025
थोड़ी देर में पल्लवी का प्रेमी पुलिस के साथ मंडप में पहुंच गया और दुल्हन को अपने साथ ले गया। इस बीच पल्लवी के माता-पिता इस नाटकीय मोड़ पर रोने लगे। इसका वीडियो (Viral Video) काफी वायरल हुआ है। लोग इस वीडियो (Viral Video) को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। कोई दुल्हन के साहस की तारीफ़ कर रहे हैं तो कोई दूल्हे के बलिदान की सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आशिक मिजाज है RCB का ये खिलाड़ी, 28 की उम्र में बनने वाला है बिन ब्याहा बाप