Virgin Auctions Colombian:ड्रग्स और सेक्स का काला कारोबार दुनियाभर में अपने पैर फैला चुका है। कोलंबिया के मेडिलिन शहर के गैंग 10 साल की लड़कियों की भर्ती कर रहे हैं। यहां के गैंग इन लड़कियों को खरीदकर ड्रग तस्कर और पर्यटकों को बेच देते हैं। ये लड़कियां कोलंबिया के स्लम एरिया से भर्ती की जाती हैं।
गैंग लड़कियों को स्टाइलिश कपड़े, कोकीन और परिवार की आर्थिक मदद का लालच देकर उनकी वर्जिनिटी (Virgin Auctions Colombian) का सौदा कर रहे हैं।
10 साल की लड़कियों की वर्जिनटी की जाती है नीलाम
बता दें कि इन लड़कियों को बचपन से ही देह व्यापार में धकेलने वाले ये लोग इतने खतरनाक हैं कि ना कहने पर किसी को भी मारने से गुरेज नहीं करते हैं। यहां के लोग बकायदा लड़कियों की वर्जिनिटी की बोली लगवाते हैं। कोलंबिया का यह मेडिलिन शहर वही जगह है, जहां पर पाब्लो एस्कोबर नाम का दुनिया का सबसे बड़ा अपराधी रहता थी।
उसी ने कोलंबिया में ड्रग्स और सेक्स (Virgin Auctions Colombian) का पूरा रैकेट खड़ा किया था। पाब्लो के बारे में कहा जाता है कि वह टीनएज लड़कियों के साथ सेक्स करने का आदी थी।
एमएस धोनी पर खूब बरसे इरफान पठान, RCB के खिलाफ हार पर लगाई फटकार, बोले- मैं समर्थन नहीं करूंगा
10 साल की बच्चियों को बना दिया जाता है वैश्या
मेडिलिन शहर के इस एरिया में एनजीओ चलाने वाले लुईस पार्डो बताते हैं कि 10 साल की इन लड़कियों को शुरुआत में कई लोगों के पास भेजा जाता है और धीरे-धीरे वह वैश्या बन जाती हैं। पार्डो ने बताया कि कभी ड्रग्स के लिए बदनाम रहे मेडिलिन में पुलिस की सुरक्षा और सख्ती के चलते नशे का कारोबार तो कम हो गया, लेकिन अब यह सेक्स मंडी (Virgin Auctions Colombian) बन गया है।
यह एरिया अब सेक्स टूरिज्म का डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। मेडेलिन वुमेन राइट्स की डायरेक्टर क्लास के मुताबिक, ‘यहां महिलाओं को सेक्स ऑब्जेक्ट समझा जाता है।’
दुनिया का खतरनाक शहरों में शुमार है मेडेलिन
गौरतलब है कि मेडेलिन दुनिया (Virgin Auctions Colombian) के सबसे खतरनाक शहरों में शुमार है। वहीं पाब्लो को कुख्यात अपराधियों में से एक माना जाता है। बता दें कि पाब्लो की साल 1993 में पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी, लेकिन जब वह जिंदा था और सरकार के साथ उसका विवाद चल रहा था तब शायद ही कोई दिन जाता था जब मेडेलिन में कोई विस्फोट न होता हो।
ये भी पढ़ें: 70 मिलियन डॉलर का मालिक एक रात में हुआ कंगाल, अब तलाश कर रहा है 5 हजार वाली इंटर्नशिप