Posted inन्यूज़

शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार करवाने वाला वजाहत खान अब खुद कटघरे में – देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

Wajahat Khan, Who Got Sharmistha Panoli Arrested, Made Derogatory Comments On Hindu Deities
Wajahat Khan, who got Sharmistha Panoli arrested, made derogatory comments on Hindu deities

Sharmistha Panoli: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली (Sharmistha Panoli) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले वजाहत खान अब खुद ही मुसीबत में फंस गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वजाहत अब खुद ही कटघरे में हैं. शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया है.

शर्मिष्ठा पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के अलावा कई अन्य आरोप भी लगाए गए हैं. वहीं वजाहत खान पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप है. आईये आगे जानते हैं क्या है पूरा माजरा?

वजाहत ने हिंदू देवता पर की थी भड़काऊ टिप्पणी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वजाहत के खिलाफ कोलकाता में शिकायत दर्ज कराई गई है। कामकख्या माता पर और श्री राम स्वाभिमान परिषद ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वजाहत ने सोशल मीडिया पर हिंदू समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणी की है.

शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि वजाहत ने हिंदू देवताओं, परंपराओं, मंदिरों और त्योहारों का अपमान करने के लिए अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया. कोलकाता पुलिस को शिकायत मिलने के बाद से वजाहत लापता है.

Also Read…IPL 2026 से पहले PBKS की सर्जरी शुरू! टीम से हटेंगे ये 6 खिलाड़ी – जानिए पूरी लिस्ट

जानें पूरा माजरा

पुलिस ने 22 वर्षीय शर्मिष्ठा पनोली (Sharmistha Panoli) को 30 मई को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ़्तार किया था. वजाहत ने पनोली के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी. शर्मिष्ठा पर सांप्रदायिक नफ़रत फैलाने का आरोप था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद शर्मिष्ठा ने कई वीडियो शेयर किए थे.

उनमें उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड हस्तियों की चुप्पी की आलोचना की थी. गिरफ्तारी के बाद पनोली को कोलकाता की एक अदालत में पेश किया गया और 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दिल्ली बार काउंसिल ने शर्मिष्ठा के उठाई आवाज

Delhi Bar Council Raised Voice For Sharmishtha

दिल्ली बार काउंसिल ने शर्मिष्ठा पनोली (Sharmistha Panoli) की तत्काल रिहाई की मांग की थी। काउंसिल के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश खत्री की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “इस वीडियो से कुछ लोगों के आत्मा को ठेस पहुंचने के बाद शर्मिष्ठा पनोली ने तुरंत वीडियो डिलीट कर दिया और उसने माफ़ी भी मांगी, इसके बावजूद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.” शर्मिष्ठा एक लॉ स्टूडेंट भी हैं.

Also Read…Sharmistha Panoli को ठहराया गया दोषी, पर क्या TMC के ये 4 नेता दूध के धुले हैं?

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version