Posted inन्यूज़

अमेरिका ने इराक में ढाया कहर, आधी रात को इज़रायल के लिए चलाई ‘साइलेंट स्ट्राइक’

War-News-America-Wreaked-Havoc-In-Iraq

War News : ईरान और इजरायल के बीच शुरू हुआ युद्ध बढ़ता ही जा रहा है और अब इस युद्ध के और भी भयंकर होने की आशंका है क्योंकि इस युद्ध (War News) में अमेरिका भी कूद पड़ा है। मध्य पूर्व का युद्ध अब अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है।

अब अमेरिका भी ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष की आग में घी डालने का काम कर रहा है। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर इतिहास का सबसे सफल सैन्य हमला किया है।

ईरान और इजराइल युद्ध में कूदा अमेरिका

इस युद्ध (War News) का खुलासा खुद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने किया है। जानकारी देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘फोर्डो खत्म हो गया है।’ यानी फोर्डो अब अस्तित्व में नहीं है। इस बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है जो सफल रहे।

उन्होंने कहा कि ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया और अमेरिकी लड़ाकू विमान सुरक्षित रूप से ईरानी हवाई क्षेत्र से बाहर निकल आए हैं।

ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर किया हमला


इस दौरान ट्रंप ने यह नहीं बताया कि हमले (War News) में अमेरिका ने कौन से लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स और रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका ने इन हमलों में दुनिया के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमानों में से एक बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स का इस्तेमाल किया। यह सैन्य विमान दुनिया का सबसे महंगा लड़ाकू विमान है।

अमेरिका के हमले से खुश दिखे इजराइल के राष्ट्रपति

अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर बम गिराए हैं। साथ ही, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान अब पूरी तरीके से बर्बाद हो गया है। अमेरिका के इस हमले के बाद इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया है। नेतन्याहू ने इस हमले के लिए अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की। नेतन्याहू ने कहा, अमेरिकी सेना द्वारा ईरान पर किया गया हमला “एक बहुत ही सफल हमला” था।

नेतन्याहू ने दी ट्रंप को दी हमले के लिए बधाई

नेतन्याहू ने ईरान पर अमेरिका के इस हमले के लिए ट्रंप को बधाई दी। नेतन्याहू ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप आपको बधाई। अमेरिका की अद्भुत शक्ति से ईरान के परमाणु ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए आपका धनयवाद। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और मैं अक्सर कहते हैं, ‘शांति केवल शक्ति के माध्यम से ही स्थापित की जा सकती है।

10 दिनों से चल रहा ईरान और इजराइल के बीच युद्ध

बता दें इजराइल ने ही इस युद्ध (War News) की शुरुआत की थी। इजराइल ने 13 जून को ईरान पर हवाई हमले किए थे। इसके बाद ईरान ने भी इन हमलों का जवाब दिया था। और अभी तक भी इस युद्ध (War News) का परिणाम नहीं निकला है। इसमें सैकड़ों लोगों की जान गई है और हजारों लोग घायल हो चुके है। रात भर इजराइली क्षेत्र पर मिसाइल और ड्रोन हमलों से जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : ENG vs IND: अंग्रेजों की मुकाबले में वापसी, लीड्स में फील्डर्स ने डुबोई भारत की लुटिया, जानिए दूसरे दिन की पूरी कहानी

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version