Harpal Kaur : हमारे समाज में ऐसी कई ऐसी लड़कियाँ भी हैं जो चाहती हैं कि कब अपने लिए जीना शुरू करें। भविष्य को देखने के लिए वह सपने संजोती रहती है। कदमों को पंख लगते देखना हर किसी लड़की की चाहत होती है। आज ऐसी जुझारू लड़की हरपाल कौर (Harpal Kaur) के जीवन की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपने जीवन में जज्बे से खुद को काबिल बनाया है।
शादी से परेशान होकर Harpal Kaur ने लिया तलाक
हम बात कर रहे हैं हरपाल कौर (Harpal Kaur) की जिसने ससुराल वालों से परेशान होकर उन्हें छोड़ दिया और अपने घर आकर काम करना शुरू कर दिया था। नौ साल का एक लड़का था उसे साथ भी ले आई। अब 9 साल के लड़के के साथ स्टार्टअप में किसी भी लड़की के लिए रहना आसान नहीं होता है।
तलाक का केस चल रहा है। पारिवारिक रिश्तेदारों के ताने रोज सुनने को मिले। रोज पिता से खर्चा मांगना भी आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता था इसलिए खुद का काम करना शुरू किया। इसके साथ ही वो (Harpal Kaur) पंजाब की पहली वेल्डिंग गर्ल बनी।
हरपाल कौर पंजाब की शान
रोज पिता से खर्चा लेना हरपाल (Harpal Kaur) को अच्छा नहीं लगता था इसके चलते उन्होंने खुद का काम शुरू किया। हरपाल ने वेल्डिंग का कार्य सीखा और उसे ही करना शुरू किया था। हरपाल के हाथ में इतनी सफाई थी की लड़का भी उसके जैसा काम ना कर सके। हरपाल (Harpal Kaur) रोज़ सुबह जल्दी उठकर काम करने लग जाती है।
इसके साथ ही उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था। इसके बाद वो बंद हुआ तो अपने छात्र-छात्राओं के वीडियो पोस्ट किए। लोगों को पता चला कि फिर एक पंजाबी चैनल ने इंटरव्यू किया तो पूरे पंजाब में भी हरपाल कौर की चर्चा होने लगी।
पिता ने नहीं छोड़ा हरपाल कौर का साथ
भारत सहित इंग्लैंड, कनाडा और यूरोप के अन्य देशों से भी हरपाल (Harpal Kaur) के लिए नौकरी के ऑफर आने लगे थे। लेकिन वह अब भारत में रहकर ही काम करने लगे थे। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर होने की वजह से हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से भी लोग कृषि उपकरण खरीदने के लिए आएं।
हरपाल कौर तीन बहिनों में सबसे बड़ी हैं। दूसरी बहन कि भी शादी हो चुकी हैं वहीं छोटी बहन पुलिस में नौकरी कर रही है। हरपाल को अपने पिता का साथ मिला था जिसके चलते उन्होंने अपने दुनिया बसा ली थी। अब वह (Harpal Kaur) काम में इतनी दक्ष हो चुकी है कि उनकी चर्चा देश-विदेशों में हो रही है।