Pregnancy Report: उत्तरप्रदेश के कासगंज के अलीगंज में से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक 22 वर्षीय युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर इलाज के लिए सनराइज अस्पताल पहुंचा था। उसने डॉक्टर को अपनी समस्या बताई, जिसके बाद अस्पताल की ओर से उसका अल्ट्रासाउंड और कुछ जरूरी टेस्ट कराए गए।
जांच पूरी होने के बाद जब रिपोर्ट (Pregnancy Report) हाथ में आई, तो उसे देखकर दर्शन समेत उसके परिजन भी दंग रह गए। रिपोर्ट में लिखा था कि युवक गर्भवती है।
युवक के हाथ में आई Pregnancy Report
यह मामला शहर के सनराइज अस्पताल का है, जहां पेट दर्द की शिकायत लेकर एक युवक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था। युवक का नाम दर्शन बताया जा रहा है। उसने डॉक्टर को अपनी समस्या बताई, जिसके बाद अस्पताल की ओर से उसका अल्ट्रासाउंड और कुछ जरूरी टेस्ट कराए गए।
जांच पूरी होने के बाद जब रिपोर्ट हाथ में आई, तो उसे देखकर दर्शन समेत उसके परिजन भी दंग रह गए। रिपोर्ट (Pregnancy Report) में लिखा था कि युवक गर्भवती है। रिपोर्ट पर स्पष्ट रूप से “प्रेग्नेंसी” का उल्लेख था, जिसे पढ़कर सभी के चेहरे पर पहले हैरानी और फिर हल्की हंसी आ गई। सोशल मीडिया पर इस रिपोर्ट की तस्वीर तेजी से वायरल हो गई और लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे।
यह भी पढ़ें: 6 महीने पहले हुई थी शादी, अब तिरंगे में लिपटकर लौटा बेटा… ‘ऑपरेशन अखल’ में शहीद हुए प्रितपाल सिंह
युवक ने अस्पताल प्रशासन से की शिकायत
इस घटना के बाद युवक ने तुरंत अस्पताल प्रशासन से शिकायत की। उसने कहा कि पेट दर्द के इलाज के लिए आया था, लेकिन रिपोर्ट में गर्भवती (Pregnancy Report) होने का जिक्र कैसे आ गया, यह समझ से बाहर है। इस पर अस्पताल की ओर से सफाई देते हुए बताया गया कि यह एक तकनीकी या मानवीय गलती के कारण हुआ। संभव है कि किसी महिला मरीज की रिपोर्ट का डेटा गलती से युवक की फाइल में दर्ज हो गया हो।
एक्शन में अस्पताल
अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच करने और जिम्मेदार स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की गलती से न केवल मरीज को असुविधा होती है बल्कि अस्पताल की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े होते हैं।
सोशल मीडिया पर यह खबर मीम और जोक्स का विषय बन गई। कई लोगों ने मजाक में कहा कि यह “मेडिकल साइंस का चमत्कार” है, तो कुछ ने रिपोर्ट बनाने वाले तकनीशियन की लापरवाही पर तंज कसे। हालांकि, चिकित्सा जगत के जानकारों ने इसे एक गंभीर लापरवाही करार दिया है और कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अस्पतालों में रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया में कड़े मानक अपनाने चाहिए।
यह भी पढ़ें: 3 साल के मासूम को तेंदुआ उठा ले गया, बहन ने शव को बांधी आखिरी राखी, नज़ारा देख खूब रोया पूरा गांव