Husband: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है. इस हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने एक महिला के प्रेमी और उसकी बहन के देवर को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड को सुलझाने में क्राइम ब्रांच की टीम को एक साल का समय लगा. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. उसने अपनी बहन के देवर को अपने पति (Husband) की हत्या की सुपारी देकर उसका शव नाले में फेंक दिया था.
अलीपुर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर
हरियाणा क़े सोनीपत में पिछले साल हुई प्रीतम प्रकाश की हत्या का राज़ खुला तो पुलिस भी हैरान रह गई.. आखिर ज़ो पत्नि अपने पति क़े कातिलो को फांसी दिलाने की बात कर रही थी, वही पति की क़ातिल निकलेगी।
प्रीतम की हत्या पत्नि सोनिया व उसके प्रेमी रोहित ने की थी। मगर राज़ दबा रहा। प्रीतम… pic.twitter.com/MVPAf84zjm
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 2, 2025
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनीपत निवासी महिला के प्रेमी रोहित के रूप में हुई है. रोहित की उम्र 28 साल है. दूसरा आरोपी, जो महिला की बहन का देवर है, उसका नाम विजय है. मृतक का नाम प्रीतम प्रकाश था. वह अलीपुर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था. अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. क्राइम ब्रांच की टीम भगोड़े प्रीतम प्रकाश की तलाश में अलीपुर गई थी. पति (Husband) प्रीतम के खिलाफ ट्रक लूट का मामला दर्ज था.
Also Read…सिर्फ ₹2000 के लिए महिला की जिंदगी बनी नरक, वायरल हुई मॉर्फ्ड फोटो, जानिए फिर क्या हुआ……
क्या है पूरा मामला?
हालांकि, जब क्राइम ब्रांच की टीम अलीपुर पहुँची, तो पति (Husband) प्रीतम का फोन रोहित नाम के एक युवक के पास से बरामद हुआ. क्राइम ब्रांच की टीम ने जब जाँच की, तो पता चला कि प्रीतम की हत्या कर दी गई है. इसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू की और फिर मामला सामने आया. दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि पिछले साल 5 जुलाई 2024 को प्रीतम अपनी पत्नी सोनिया की बहन के घर सोनीपत के गन्नौर में उसे लेने गया था.
सुपारी देकर करवाई husband की हत्या
सोनिया ने अपनी बहन के देवर विजय को 50 हज़ार रुपए देकर पति (Husband) प्रीतम की हत्या करवा दी और फिर लाश नाले में फेंक दी. प्रीतम की लाश 10 जुलाई को मिली, लेकिन मृतक की पहचान न होने के कारण कोई जाँच नहीं हुई. इसके बाद सोनिया ने अलीपुर थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पति का फोन भी छिपा दिया.
आरोपी प्रेमी ने माना गुनाह
हालाँकि, एक साल बाद, जब मामला ठंडा पड़ गया, तो उसने अपने पति (Husband) का फोन अपने प्रेमी रोहित को दे दिया. रोहित ने फोन चालू कर दिया. इससे टीम रोहित तक पहुँच गई. इसके बाद रोहित से पूछताछ की गई. शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन फिर वह टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया. रोहित ने बताया कि उसका सोनिया से अफेयर था. दोनों ने मिलकर प्रीतम की हत्या की साज़िश रची थी.
Also Read…T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब कोई ट्रायल नहीं, ये 20 खिलाड़ी करेंगे भारत का भविष्य तय