Posted inन्यूज़

कहां गुम हो गई लुबना कुरैशी? हाइवे से*क्स कांड के बाद नहीं मिला अभी तक कोई सुराग

Where-Did-Lubna-Qureshi-Go-Missing-No-Clue-Has-Been-Found-Yet-After-The-Highway-Sex-Scandal

Lubna Qureshi: मंदसौर जिले से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक कथित भाजपा नेता का खुलेआम सेक्स करने का वीडियो पिछले कई दिनों से चर्चा में था, लेकिन अब मनोहर लाल धाकड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड करने लगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. तो चलिए जानते हैं धाकड़ सेक्स कांड के बाद कहां गायब हो गई लुबना कुरैशी (Lubna Qureshi) ?

क्या है पूरा मामला?

Lubna Qureshi

कथित वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में मनोहर लाल धाकड़ एक महिला के साथ कार से उतरकर आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं. यह अश्लील वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस कार के मालिक का नाम मनोहर लाल धाकड़ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई.

यह मामला सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया, जिसमें धाकड़ एक महिला लुबना कुरैशी (Lubna Qureshi) के साथ सड़क पर अश्लील हरकत कर रहे थे. हालांकि, सभी धाराएं जमानती हैं और कोर्ट ने आरोपी को राहत दे दी है।

Also Read…भारत – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हुए दो खूंखार खिलाड़ी, इस वजह नहीं खेल पाएंगे लीडस् टेस्ट

कौन है Lubna Qureshi?

दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला कह रही है- मेरी जिस्म मेरी मर्जी। दावा किया जा रहा है कि महिला का नाम लुबना कुरैशी (Lubna Qureshi) है। हालांकि, सच यह है कि यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का है. यह यूट्यूब पर भी उपलब्ध है। इसे 17 अगस्त 2023 को यूट्यूब चैनल ‘दुनिया मस्त’ पर अपलोड किया गया था. इसमें दिख रही महिला का नाम लुबना कुरैशी नहीं है बल्कि वह कोई दूसरी महिला है जिसका मनोहर लाल धाकड़ से कोई संबंध नहीं है.

कहां गुम हो गई लुबना?

लुबना कुरैशी (Lubna Qureshi) नाम के x हैंडल पर जिस महिला की DP लगी है, वह AI द्वारा बनाई गई तस्वीर है. कई यूजर्स ने इसे फर्जी दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह नाम कई दिनों से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने दावा किया है कि यह महिला वही है जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मनोहरलाल धाकड़ की कार के बाहर सेक्स और डांस कर रही थी.

लुबना कुरैशी के नाम से कई लड़कियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अब लुबना का अकाउंट एक्स पर भी बन गया है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लुबना कुरैशी कहां गायब हो गई हैं।

Also Read…ENG vs WI, Dream 11: ये कैरेबियाई खिलाड़ी बनाएंगे आपको माला माल, बस कप्तान चुनने में न करें ये गलती

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version