Posted inन्यूज़

रमेश को मौत से बचाने वाली Seat 11A कहां होती है और कितना देना पड़ा किराया? जानिए पूरा सच

Where-Is-Seat-11A-That-Saved-Ramesh-From-Death-And-How-Much-Fare-Did-He-Have-To-Pay-Know-The-Whole-Truth

Seat 11A: बीते दिन गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेक ऑफ होते ही क्रैश हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विमान एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर 787-8 था। विमान में 242 यात्री सवार थे। जिसमें से 241 लोगों की मौत हो गई है। इन सब के बीच एक करिश्मा भी होता दिखा है। जहां एक शख्स ने मौत को अकेले मात दी है।

इस शख्स का नाम रमेश विश्वास कुमार है। जो लंदन जा रहा था। उसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। रमेश Seat नंबर 11A पर बैठे। इस सीट को अब चमत्कारी सीट माना जा रहा है। तो आइए आपको बताते सीट 11A (Seat 11A) के बारे ने सब कुछ…..

कहां होती है Seat 11A

Seat 11A

दरअसल ड्रीमलाइनर बोइंग विमान होते है। जिसमें आमतौर पर 300 यात्रियों के बैठने की क्षमता होती है। भारत में ऐसे लगभग 27 प्लेन है। हर प्लेन का सीटमैप अलग-अलग होता है। ड्रीमलाइनर 787-8 के सीटमैप के अनुसार, सीट 11A (Seat 11A) बिजनेस क्लास के ठीक पीछे वाली सीट होती है।

वही  इकोनॉमी क्लास में ये सीट बाएं हाथ पर फर्स्ट रो में होती है। जिसके पास में इमरजेंसी एग्जिट भी होता है। रमेश संभवतया इसी विंडो सीट पर बैठे थे। इस जगह काफी स्पेस भी होता है। खुशकिस्मती से उनकी जान बच गई। गृहमंत्री अमित शाह ने रमेश से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले नए ODI कप्तान का हुए ऐलान, 1617 रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

सामने आई रमेश की प्रतिक्रिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन क्रैश के बाद रमेश ने कूदकर खुद की जान बचाई। इस भयानक हादसे के बाद रमेश विश्वास कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने हादसे के बाद कहा- मैं जैसे ही उठा। मेरे चारों ओर लाशें बिखरी थीं। मैं काफी डरा हुआ था। मैं उठा और भागने लगा। मेरे आसपास प्लेन के टुकड़े बिखरे हुए थे। किसी ने मुझे पकड़ा और एम्बुलेंस तक लेकर गया। जिसके बाद मैं अस्पताल पहुंचा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर रमेश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बुरी तरह चोटिल नजर आ रहे है। वे रोड पर खुद चलकर जाते हैंऔर अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताते हैं। बताया जा रहा है कि रमेश अपने भाई के साथ यात्रा कर रहे थे। हालांकि अभी तक उनके भाई का कुछ पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल हुआ भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने की रिप्लेसमेंट की घोषणा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version