Posted inन्यूज़

इधर इंग्लैंड में खेल रहे हैं केएल राहुल, उधर ससुराल में साले का हो गया निधन

While-Kl-Rahul-Is-Playing-In-England-His-Brother-In-Law-Passes-Away-At-His-In-Laws-Place

KL Rahul: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बाकी सीनियर खिलाड़ियों से पहले इंग्लैंड पहुंच गए है। इन दिनों इंग्लैंड में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसके पहले दिन केएल ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए जबरदस्त शतक जड़ दिया है।

उधर राहुल इंग्लैंड में चौके- छक्कों की झड़ी लगा रहे है, तो इधर उनके ससुराल में मातम छा गाय है। उनके साले का निधन हो गया है। आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से….

KL Rahul के साले का हुआ निधन!

Kl Rahul

बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) की पत्नी अथिया शेट्टी इस समय गहरे दुख से गुजर रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उनके घर के सदस्य का निधन हो गया है। दरअसल, कई सालों तक सुनील शेट्टी के परिवार का हिस्सा रहा उनका पालतू डॉग ब्रॉडी अब इस दुनिया में नहीं रहा।  ब्रॉडी के चले जाने से एक्टर का परिवार काफी दुख में है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के लिए इन 2 दिग्गजों ने दी अपनी कुर्बानी, बेंगलुरु भगदड़ मामले की ली पूरी जिम्मेदारी

इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

ब्रॉडी के निधन के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की पत्नी और उनके भाई अहान शेट्टी बुरे तरीके से टूट गए है। इन दोनों ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। अहान ने ब्रॉडी के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर कर लिखा- ‘सबसे मुश्किल अलविदा, तुम मेरे जीवन के कुछ सबसे महत्वपूर्ण, ट्रांसफॉर्मेटिव वर्षों में मेरे साथ रहे।

मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि तुम मेरे लिए कितने मायने रखते हो। तुम मेरे लिए एक साथी से बढ़कर थे. तुम मेरे भाई की तरह थे। तुम्हें जाने देना मेरे लिए अब तक की सबसे मुश्किल चीजों में से एक है। मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा, हर चीज के लिए शुक्रिया.’

अथिया ने भी किया याद

अहान के अलावा केएल राहुल (KL Rahul) की पत्नी अथिया शेट्टी ने भी ब्रॉडी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर ब्रॉडी को याद करते हुए उसकी कई तस्वीरें शेयर की। साथ में उन्होंने लिखा- ‘मेरे ब्रॉडी। मैं तुम्हारे बिना अपना घर और अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती। हमारे बचपन का सबसे प्यारा और अच्छा हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। शांति से आराम करो मेरे लड्डू राम.’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दिल टूटने वाला इमोजी शेयर किया है। बता दें, अथिया इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में बेटी को जन्म दिया था।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बिना टीम इंडिया का इंग्लैंड में बना मजाक, वेलकम के लिए एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचे फैंस

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version