PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भारतीय नौसेना की दो जांबाज महिलाओं – लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा और दिलना – का ज़िक्र किया. दोनों ने अपने साहस और समर्पण से यह साबित किया है कि भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं.
कौन हैं लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा?
लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा भारतीय नौसेना की हेलिकॉप्टर पायलट हैं. उन्होंने नौसेना में शामिल होने के बाद कठिन ट्रेनिंग पूरी की और आज एयर स्क्वाड्रन का अहम हिस्सा हैं. उनकी मेहनत और लगन से कई अहम ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खास तौर पर उनकी उपलब्धियों का ज़िक्र कर कहा कि रूपा जैसी महिलाएं नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
Also Read…ईशान किशन की चमकी किस्मत, इस टीम के बने कप्तान, तो विराट को मिली उपकप्तानी
कौन हैं लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना?
लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना भारतीय नौसेना की नैविगेटर ऑफिसर हैं. वे समुद्री युद्धपोतों के संचालन और दिशा-निर्देशन की ज़िम्मेदारी संभालती हैं. यह काम बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसमें तेज़ निर्णय और सटीक तकनीकी कौशल की ज़रूरत होती है. दिलना ने हाल ही में कई मिशनों में अपनी क्षमता दिखाकर नौसेना के साथ-साथ पूरे देश का मान बढ़ाया है.
पीएम मोदी की सराहना
Do hear this interaction with Lieutenant Commander Roopa A and Lieutenant Commander Dilna K, who were part of Navika Sagar Parikrama II. Their courage will inspire you all! #MannKiBaat pic.twitter.com/xX3m0zOGGT
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि भारत की बेटियां अब केवल समाज की धुरी नहीं, बल्कि सशक्त राष्ट्र निर्माण की असली ताकत भी बन चुकी हैं. रूपा और दिलना जैसे अफसरों ने यह दिखा दिया कि भारतीय महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं।
क्यों है यह उपलब्धि खास?
पहले नौसेना में पायलटिंग और नैविगेशन जैसे महत्वपूर्ण काम मुख्य रूप से पुरुषों के हाथों में होते थे, लेकिन अब महिलाएं भी इन जिम्मेदारियों को निभा रही हैं. यह बदलाव न केवल सैन्य क्षेत्र में लैंगिक समानता को बढ़ावा देता है, बल्कि देश की आधी आबादी की क्षमता को पहचान देने का भी प्रतीक है।