Posted inन्यूज़

कौन हैं ‘श्मशान कांड’ करने वाले BJP नेता? शादीशुदा महिला के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए

Who Are The Bjp Leaders Who Committed The 'Cremation Ground Incident'?
Who are the BJP leaders who committed the 'cremation ground incident'?

BJP leaders: आजकल नेता कितनी ऐशो-आराम की ज़िंदगी जी रहे हैं. आए दिन किसी न किसी नेता की अश्लील हरकतें सामने आती रहती हैं. कभी मनोहर लाल खट्टर का हाईवे कांड, तो कभी बीजेपी नेता के बेटे का 130 MMS वीडियो वायरल होने की खबर।

हाल ही में श्मशान घाट की घटना की खबर आई है जहां एक भाजपा नेता को कार में अर्धनग्न अवस्था में अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा गया. इसी बीच आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला कौन है ये नेता?

जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक भाजपा नेता को एक विवाहित महिला के साथ श्मशान घाट पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. यह घटना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव के श्मशान घाट पर हुई. भाजपा नेता (BJP leaders) राहुल बाल्मीकि श्मशान घाट पर कार खड़ी करके एक विवाहित महिला के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में थे, तभी कुछ लोग वहां पहुंच गए और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने श्मशान घाट पर एक संदिग्ध कार खड़ी देखी और उन्हें शक हुआ।

Also Read...‘सावन में पाप!’ टीम इंडिया के नॉनवेज मैन्यू पर भड़के फैंस – लॉर्ड्स से लीक खाना बना विवाद का कारण

अर्धनग्न हालत में पकड़े गए नेताजी

जैसे ही स्थानीय लोग कार के पास पहुंचे, उन्होंने राहुल बाल्मीकि को अर्धनग्न अवस्था में देखा। लोगों को शक हुआ और उन्होंने राहुल से कार का दरवाजा खोलने को कहा। लोगों को शक हुआ तो उन्होंने राहुल बाल्मीकि से कार का दरवाजा खोलने को कहा। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पकड़े जाने के बाद राहुल बाल्मीकि लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके साथ मौजूद महिला दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीजेपी नेता (BJP leaders) राहुल ने पैंट नहीं पहनी है।

पार्टी से किया निष्काषित

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से राहुल बाल्मीकि फरार बताया जा रहा है। भाजपा नेता (BJP leaders) ने राहुल बाल्मीकि को अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. वीडियो सामने आने के बाद भी शिकारपुर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।इस पूरी घटना के बाद भाजपा ने जिला महामंत्री को निष्कासित कर दिया है.

बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वीडियो में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए नेता राहुल वाल्मीकि हैं. मामला सामने आने के बाद आरोपी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है।

Also Read...‘सावन में पाप!’ टीम इंडिया के नॉनवेज मैन्यू पर भड़के फैंस – लॉर्ड्स से लीक खाना बना विवाद का कारण

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version