Balen Shah: नेपाल में बगावत के बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है. केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद एक नाम की काफी चर्चा हो रही है और वो नाम है बालेन शाह, जिन्हें बलेन शाह के नाम से जाना जाता है. ओली सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद नेपाल की युवा पीढ़ी बालेन शाह (Balen Shah) को नेता बनाने की मांग कर रही है. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं कौन हैं बालेन शाह?
कौन हैं Balen Shah?
बालेन शाह (Balen Shah) काठमांडू के 15वें मेयर हैं. बालेंद्र पेशे से एक सिविल इंजीनियर और रैपर हैं. बालेन शाह ने वर्ष 2022 में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मेयर का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया.
बालेन की छवि एक अच्छे प्रशासक की है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेयर के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान कई ऐसे काम हुए हैं जिनसे राजधानी में प्रशासन में सुधार हुआ है.
Also Read….आधी रात को अस्पताल क्यों पहुंचे रोहित शर्मा? क्या अचानक बिगड़ी तबियत? वायरल हुआ VIDEO
नेपाल का हर युवा है दीवाना
प्रदर्शनकारी भी बालेन शाह (Balen Shah) के पक्ष में हैं. वे उनकी बात इसलिए सुन रहे हैं क्योंकि उन्होंने खुद इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया था. सोमवार को उन्होंने साफ़ कहा कि कोई भी राजनीतिक दल, नेता या कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन का इस्तेमाल अपने हितों के लिए न करे.शाह ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन 28 साल से कम उम्र के युवाओं के लिए है. शाह ने खुद को इससे दूर रखा क्योंकि वह 35 साल के हैं.
इस विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाया
उनके इस बयान के बाद, ऐसा लगने लगा कि इस विरोध प्रदर्शन के पीछे बालेन शाह (Balen Shah) का हाथ हो सकता है और भी कई सवाल उठने लगे. क्या बालेंद्र ही थे जिन्होंने नेपाल के युवाओं को इस विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाया? ऐसा इसलिए क्योंकि बालेंद्र और ओली एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं.
ओली के साथ उनका लंबे समय से टकराव चल रहा है. बालेन शाह ओली के कट्टर विरोधी रहे हैं. यही वजह है कि ओली के इस्तीफे के बाद बालेन शाह ने उन्हें (केपी शर्मा ओली) देश का हत्यारा कहा था. ओली और बालेंद्र के बीच पहले भी तनातनी रही है।