Shanta Pal: सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली और खुद को भारतीय नागरिक बताने वाली बांग्लादेशी मॉडल शांता पॉल (Shanta Pal) को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि वह फर्जी भारतीय दस्तावेजों के सहारे वर्षों से भारत में रह रही थी। पुलिस ने जब उसकी पहचान की परतें उधेड़ीं तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।
कौन है शांता पॉल?
शांता पॉल (Shanta Pal) मूल रूप से बांग्लादेश के बारीसाल की रहने वाली है और उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। वह बांग्लादेश में मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी है। शांता ने Miss Asia Global Bangladesh प्रतियोगिता में भाग लिया था और “Miss Beautiful Eyes” का खिताब जीता था। इसके अलावा, उन्होंने कुछ बंगाली और साउथ फिल्मों में भी काम किया है।
भारत में वह एक फूड व्लॉगर, एंकर और इन्फ्लुएंसर के तौर पर एक्टिव थीं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फॉलोइंग है और वह खुद को भारतीय नागरिक बताकर वीडियो और तस्वीरें साझा किया करती थीं।
यह भी पढ़ें: बोर्ड का सरप्राइज़ ऐलान, ओवल टेस्ट के बीच शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई रेड बॉल की कमान
फर्जी दस्तावेज के साथ पाई गई शांता पॉल
आपको बता दें, शांता पॉल (Shanta Pal) 2023 में वैध वीजा और पासपोर्ट के जरिए भारत आई थी, लेकिन बाद में न तो उन्होंने वीजा रिन्यू कराया और न ही देश छोड़ा। पुलिस के अनुसार, वीजा और पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने के बाद भी वह कोलकाता के बिक्रमगढ़ (जादवपुर क्षेत्र) में एक फ्लैट लेकर रह रही थीं।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि शांता के पास भारत के फर्जी दस्तावेज भी थे, जिनमें दो आधार कार्ड (कोलकाता और बर्धमान पते पर), एक मतदाता पहचान पत्र, एक राशन कार्ड शामिल थे।पुलिस ने यह भी बताया कि दस्तावेज इतने असली जैसे दिखते थे कि एक आम व्यक्ति धोखा खा जाए।
8 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजी गई शांता
कोलकाता पुलिस की एंटी-राउडी स्क्वाड को इनपुट मिला था कि एक महिला फर्जी पहचान के साथ भारत में रह रही है। इसके बाद पुलिस ने शांता (Shanta Pal) के फ्लैट पर छापा मारा और उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में वह यह नहीं बता सकी कि उसे ये भारतीय दस्तावेज कहां से और कैसे मिले।
आपको बता दें, शांता को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 8 अगस्त 2025 तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप लगे हैं।
यह भी पढ़ें: धनश्री के बाद अब RJ महवश? युजवेंद्र चहल ने बताया सच, जानिए क्या है दोनों के बीच का रिश्ता