Posted inन्यूज़

कौन हैं ब्यूटी क्वीन कशिश मेथवानी? मॉडलिंग छोड़ चुनी वर्दी, देश के लिए जीने की खाई कसम

Who-Is-Beauty-Queen-Kashish-Methwani-She-Left-Modeling-And-Chose-Uniform-Vowed-To-Live-For-The-Country
Who is beauty queen Kashish Methwani? She chose uniform instead of modeling

Kashish Methwani: हममें से कई लोग ऐसे हैं जो कहते हैं कि ज़िंदगी एक ही मिलती है और ख्वाहिशें बहुत होती हैं. ऐसे में इंसान क्या कर सकता है? लेकिन कशिश मेथवानी (Kashish Methwani) ने बिना किसी की परवाह किए छोटी सी उम्र में ही कई क्षेत्रों में काम किया और सफलता हासिल की. छोटी सी उम्र में जब बच्चों को ये भी नहीं पता होता कि उन्हें आगे चलकर क्या बनना है, कशिश अपने स्कूल की हर छोटी-बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थीं. आइए जानते हैं कौन हैं कशिश मेथवानी और क्यों हैं वो चर्चा में?

मॉडलिंग छोड़ बनीं आर्मी ऑफिसर

कशिश मेथवानी (Kashish Methwani) ने 2023 में मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीत लिया है. अब उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया छोड़कर सेना की वर्दी पहनने का फैसला किया है. अब वह लेफ्टिनेंट कशिश मेथवानी हैं, जिन्हें आर्मी एयर डिफेंस (एएडी) में कमीशन मिला है. 6 सितंबर को पासिंग-आउट परेड के बाद, कशिश ने आधिकारिक तौर पर सेना की वर्दी पहन ली. इसे लेकर वह सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.

Also Read…एक बहन बनी बॉलीवुड क्वीन, दूसरी बनी आर्मी ऑफिसर – कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? Net Worth भी जानें

जानें कौन हैं Kashish Methwani?

Kashish Methwani

कशिश पुणे की रहने वाली हैं. उनका जन्म डॉ. गुरमुख दास और शोभा मेथवानी के घर हुआ था. कशिश मेथवानी (Kashish Methwani) के पिता एक वैज्ञानिक हैं, जो रक्षा मंत्रालय के गुणवत्ता आश्वासन विभाग से महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी माँ शोभा मेथवानी आर्मी पब्लिक स्कूल, पुणे में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं. कशिश मेथवानी ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से एमएससी और भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर से न्यूरोसाइंस में एमएससी थीसिस पूरी की है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कशिश पढ़ाई में कितनी अच्छी होगी.

इन चीजों में भी हैं एक्सपर्ट

उन्हें हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी का प्रस्ताव भी मिला था, लेकिन बचपन से ही, वह किसी भी तरह से अपने देश की सेवा करना चाहते थे. ऐसे में कशिश ने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया. कॉलेज के दिनों में ही कशिश राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में शामिल हो गईं. यहाँ के अनुभव ने उन्हें जीवन में एक नई दिशा दी. कशिश बचपन से ही बहुत कुछ करना चाहती थीं.

उन्होंने खुद को सिर्फ़ सौंदर्य प्रतियोगिताओं तक सीमित नहीं रखा, बल्कि एनसीसी जॉइन करने के बाद सेना की ट्रेनिंग ली. सिर्फ़ 24 साल की उम्र कशिश मेथवानी में (Kashish Methwani) ने बहुत कुछ सीख लिया है. वह नृत्य, खेल, संगीत और कई अन्य क्षेत्रों में सक्रिय हैं.

Kashish Methwani से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version