Posted inन्यूज़

कौन है Instagram की महक परी, जिसे अश्लील रील बनाने पर हुई जेल, जानिए पूरा मामला

Who Is Mehak Pari Of Instagram, Who Got Jailed For Making Obscene Reels,
Who is Mehak Pari of Instagram, who got jailed for making obscene reels,

Instagram : उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने दो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए वीडियो बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. उनकी पहचान महक और परी के रूप में हुई है. वह अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर अश्लील और अपमानजनक वीडियो पोस्ट कर रही थी. असमोली थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

दोनों लड़कियां ने की सारी हदें पार

पुलिस के मुताबिक महक और परी नाम की ये दोनों लड़कियां अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर लगातार ऐसी रील्स पोस्ट कर रही थीं जिनमें अभद्र भाषा, आपत्तिजनक शब्दावली और खुलेआम गालियों का इस्तेमाल किया जा रहा था. यह सामग्री न केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की नीतियों के खिलाफ थी, बल्कि इसका समाज और विशेषकर युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ रहा था।

Also Read….₹1800 किलो में बिक रही है चूल्हे की राख! बादाम भी शरमा जाए… जानें क्यों है इसकी डिमांड

इतने अश्लील कंटेंट

Fir Against Mehak-Pari For Spreading Obscenity On Social Media

आरोपी महक और परी संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गाँव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने घर और सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए, जो लाखों लोगों तक पहुँचे और वायरल भी हुए। अब पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

महक और परी साथ में वीडियो बनाती हैं। उन्होंने अब तक इंस्टाग्राम (Instagram) पर 500 से ज़्यादा वीडियो पोस्ट किए हैं। उनके चार लाख तीस हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं और वे 10 लोगों को फ़ॉलो करती हैं।

क्या बोले पुलिस अफसर?

असमोली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवतियों के खिलाफ धारा 296 (बी) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि ऐसे मामलों को समय रहते रोका जा सके।

पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया का ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करने और अभद्रता या अश्लीलता फैलाने वाली सामग्री से बचने की अपील की है।

Also Read…चोट ने तोड़ा टीम का बैलेंस, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले तीन खिलाड़ी घायल, एक सीरीज से बाहर

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version