Posted inन्यूज़

पाक से रिश्ते, देश से गद्दारी! कौन है Jyoti Malhotra? जिसने दुश्मन को दी खुफिया जानकारी

Who-Is-Jyoti-Malhotra-The-One-Who-Gave-Intelligence-To-The-Enemy
Who is Jyoti Malhotra?

Jyoti Malhotra: एक भारतीय लड़की ने देश में रहते हुए देश के साथ गद्दारी की. ज्योति को भारत के लिए जासूसी करने के आरोप में पर्यटन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ज्योतिष पर भारत के रहस्य और खुफिया जानकारी जासूसों को देने का आरोप है. वह उत्तर भारत में एक पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से जुड़ी हुई थी. आइये जानते हैं ज्योति मल्होत्रा ​​(Jyoti Malhotra) कौन है और क्या करती है.

कौन हैं Jyoti Malhotra?

ज्योति मल्होत्रा ​​ ​​(Jyoti Malhotra) हरियाणा की एक यूट्यूबर हैं, जिनके चैनल का नाम ‘ट्रैवल विद जो’ है. इस चैनल पर उनके 37.7 लाख सब्सक्राइबर हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर ज्योति के 132 हजार फॉलोअर्स हैं. उनके सोशल मीडिया हैंडल को देखकर लगता है कि उन्हें घूमने का शौक है और वह देश-विदेश में यात्राएं करती रहती हैं.

Also read….कन्नड़ एक्ट्रेस का खूनी खेल, बॉयफ्रेंड के किए 300 टुकड़े, फिर खून से लथपथ फर्श पर ही मंगेतर के साथ बनाए संबंध

दो बार चुकी हैं पाक

मीडिया के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा ​​ ​​(Jyoti Malhotra) दो बार पाकिस्तान जा चुकी है। उसने एक कमीशन एजेंट के जरिए वीजा हासिल किया था और इसके जरिए वह 2023 में पाकिस्तान जाने वाली थी. इस दौरान उसकी दोस्ती नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश से हुई। ऐसे में यह संभव है कि दानिश ने ज्योति को कई पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) से मिलवाया हो।

कश्मीर भी गई थीं यूट्यूबर

यूट्यूबर के बारे में खुलासा हुआ है कि वह हरियाणा और पंजाब में सक्रिय एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थी। यूट्यूब चैनल ट्रैवल विद जो के जरिए उसने पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने की कोशिश की थी. ज्योति पिछले साल कश्मीर भी गई थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इनमें ज्योति मल्होत्रा ​​​​(Jyoti Malhotra) डल झील में शिकारे की सवारी का लुत्फ़ उठाती नज़र आईं। इसके अलावा उन्होंने श्रीनगर से बनिहाल तक ट्रेन की सवारी भी की।

जानें क्या है लेटेस्ट पोस्ट?

ज्योति मल्होत्रा ​​ ​​(Jyoti Malhotra) हाल ही में इंडोनेशिया भी गई थीं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने इंडोनेशिया से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है- ‘इंडोनेशियाई ट्रेन के साथ सफर करना और ट्रेन की धूल से दूर।’

Also read…Ullu की ये 4 बोल्ड वेबसीरीज, जिसे देखकर जवान से लेकर बूढ़े तक लगेंगे दहाड़ने

Exit mobile version