Posted inन्यूज़

कौन है खंडवा का दरिंदा अय्यूब खान? कब्रों को खोदकर मृत महिलाओं के शवों के साथ किया घिनौना काम

Who-Is-Khandwas-Cruel-Ayub-Khan-He-Dug-Up-Graves-And-Committed-Atrocity-With-The-Bodies-Of-Dead-Women
Who is Khandwa's cruel Ayub Khan?

Ayub Khan: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के रहने वाले अय्यूब खान (Ayub Khan) ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि वह रात के अंधेरे में कब्रिस्तान जाकर महिलाओं की कब्रें खोदता था और उनके शवों के साथ घिनौना कृत्य करता था. इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है.

कब्रिस्तान से उठी चीखें

स्थानीय लोगों ने कब्रों के बार-बार टूटे होने की शिकायत पुलिस से की थी. जब पुलिस ने निगरानी बढ़ाई तो हैरतअंगेज सच्चाई सामने आई. अय्यूब खान (Ayub Khan) लंबे समय से यह गंदा काम कर रहा था. पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. पूछताछ में उसने कब्रें खोदने और शवों के साथ कुकर्म करने की बात कबूल कर ली.

Also Read…शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिला मौका, वेस्टइंडीज सीरीज में भी नजरअंदाज हुए सरफराज खान

मानसिक विकृति या हैवानियत?

Graves Of 3 Women Were Tampered With In Khandwa Cemetery

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी अय्यूब खान (Ayub Khan) की मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जा रही है. लेकिन उसके कृत्य ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कोई इंसान इतनी हैवानियत तक कैसे गिर सकता है. मेडिकल टीम के अनुसार, यह एक गंभीर मानसिक विकार का भी परिणाम हो सकता है, लेकिन कानून के हिसाब से उसे कड़ी सजा मिलनी तय है.

इलाके में दहशत और गुस्सा

इस खुलासे के बाद खंडवा के लोग आक्रोशित हैं. कब्रिस्तान के पास रहने वाले परिवार दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि यह सिर्फ अपराध नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं और इंसानियत के खिलाफ सबसे बड़ा पाप है. पुलिस ने अय्यूब खान (Ayub Khan) के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और अदालत में पेश किया जाएगा. प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और कब्रिस्तान पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया है.

यह मामला न सिर्फ खंडवा बल्कि पूरे देश के लिए झकझोर देने वाला है, जिसने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कोई इंसान दरिंदगी की इतनी हद तक कैसे पहुंच सकता है।

Ayub Khan से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version