Manoharlal Dhakad : एमपी के जिले मंदसौर में बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) के एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह हाईवे पर एक महिला के साथ संबंध बनाते नजर आए थे। यह वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया था। इसके बाद कई खुलासे हुए थे।
वहीं नेता को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ भी दिया है। वहीं, वीडियो में नेता के साथ सड़क पर शारीरिक संबंध बनाने वाली महिला अभी भी फरार है। बताया जा रहा है कि महिला एक सरकारी स्कूल की टीचर है।
मनोहरलाल के केस में महिला के बार में लगी जानकरी
अब महिला के बारे में खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि मनोहर लाल (Manoharlal Dhakad) और महिला पहले से दोस्त थे। ऐसे में ट्रांसफर के लिए ब्लैकमेल करने की आशंका है। हालांकि, इस बारे में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है और ना ही इसकी पुष्टि हुई है.
फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है। धाकड़ की घटना के बाद हाईवे से एक और महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला चौंकाने वाला दावा कर रही है।
महिला का एक वीडियो हुआ वायरल
मेरा जिस्म मेरी मर्जी, मै धन्दा करू तुम्हें क्या ?
: लुबना क़ुरैशी @LubnaQureshiMP pic.twitter.com/kq0iMvMXrJ
— Dr. Emiliya (@DrEmiliya) May 27, 2025
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें यूजर ने लिखा, “धाकड़ (Manoharlal Dhakad) की हाईवे फिल्म की हीरोइन लुबना कुरैशी कह रही है कि मेरा शरीर मेरी मर्जी है, मैं हाईवे पर रहूं या ओयो में, तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले? पुलिस को उसे भी अश्लीलता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार करना चाहिए था। अगर फिल्म के हीरो को गिरफ्तार किया गया तो हीरोइन को क्यों छोड़ा गया?”
लुबना कुरैशी नाम की महिला है सरकारी टीचर
कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया है कि वीडियो में दिख रही महिला मंदसौर जिले के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका है और उसका नाम लुबना कुरैशी हैं। अपने ट्रांसफर के सिलसिले में मनोहरलाल धाकड़ के संपर्क में आई थी। कांग्रेस नेता का दावा है कि यह प्रामाणिक जानकारी थी कि संबंधित महिला सरकारी स्कूल में शिक्षिका है।
आरोपी नेताजी की पत्नी जिला पंचायत सदस्य है। सरकारी स्कूल भी जिला पंचायत के अंतर्गत आते हैं, इसलिए नेताजी ने संबंधित शिक्षिका को उसकी नौकरी को लेकर ट्रांसफर या राजनीतिक प्रलोभन का डर दिया होगा। इसलिए मामला बलात्कार तक जा सकता है, इसलिए पुलिस जांच निष्पक्ष होनी चाहिए।
इस केस में अभी और होने है खुलासे
22 मई को वीडियो वायरल होने के बाद पूरा मामला चर्चा में आया। हालांकि वायरल वीडियो 13 मई का है। इतने दिनों बाद इसके सामने आने के पीछे की वजह ब्लैकमेलिंग भी है। एनएचएआई ने तीन कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया है। पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जा सकता है।
इधर, पूर्व भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) की गिरफ्तारी के बाद महिला की तलाश तेज हो गई है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे है इस केस में और खुलासे हो रहे है। अब देखना है कि आने वाले समय में और कितने खुलासे होने है।
यह भी पढ़ें : सामने आया अजीबो गरीब मामला, ड्रग्स तस्करी करता हुआ पकड़ा गया घोड़ा