Radhika Yadav: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राधिका की हत्या गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 स्थित उनके आवास ई-157 में हुई. राधिका को उनके पिता ने गोली मारी।
राधिका के पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां चलाईं। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और राधिका के पिता को हिरासत में ले लिया गया है।
पिता ने ली बेटी की जान
Tennis Player Radhika Yadav! pic.twitter.com/edelAolOp6
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) July 11, 2025
गुरुग्राम पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि राधिका यादव (Radhika Yadav) के पिता उसकी रील बनाने की आदत से काफी नाराज थे। राधिका रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी. इसी बात को लेकर राधिका के पिता ने अपनी बेटी को तीन गोली मार दीं। पुलिस ने राधिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, पुलिस ने वह रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है जिससे राधिका के पिता ने हत्या की थी।
Also Read…बांग्लादेश दौरा रद्द, अब श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट समेत इन 15 खिलाड़ियों को मौका
कौन थीं राधिका यादव?
राधिका का जन्म 23 मार्च, 2000 को हुआ था. राधिका यादव (Radhika Yadav) 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. टेनिसखेलो डॉट कॉम के अनुसार, राधिका की अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में रैंकिंग 113 थी. आईटीएफ युगल में शीर्ष 200 में राधिका की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग थी. राधिका यादव देश की उभरती हुई खिलाड़ी थीं, लेकिन उनके पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी.
खेल से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़ें
जानें हत्या की वजह
गुरुग्राम के सुशांत लोक फेज-2 स्थित एक घर में गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई इस घटना के संबंध में राधिका यादव (Radhika Yadav) के चाचा कुलदीप यादव ने सेक्टर 56 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि जब मैंने राधिका से अकादमी बंद करने को कहा तो उसने मना कर दिया। इससे मैं तनाव में था और मेरी गरिमा को ठेस पहुँच रही थी.
इसी तनाव में मैंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका की कमर पर पीछे से तीन गोलियां दाग दीं। दीपक ने बताया कि घटना के वक्त घर पर सिर्फ़ वह, उसकी पत्नी मंजू और राधिका ही थे. उसका बेटा धीरज प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस गया हुआ था।