Who Is Sambhal'S Co Anuj Chaudhary
Who is Sambhal's CO Anuj Chaudhary

Anuj Chaudhary : उत्तर प्रदेश के संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी द्वारा होली को लेकर दिए गए बयान पर इस समय यूपी की राजनीति में काफी हंगामा मचा हुआ है। हाल ही में संभल में होली और शुक्रवार एक ही दिन मनाए जाने के सवाल पर उन्होंने (Anuj Chaudhary) कहा था कि होली एक ही दिन मनाई जाती है और शुक्रवार साल में 52 बार आता है।

अगर मुस्लिम समुदाय में किसी को आपत्ति है तो उसे इस दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और अगर निकल भी रहा है तो बड़ा दिल रखना चाहिए।

सुर्खियाँ बटोरने वाले संभल के CO Anuj Chaudhary

संभल के सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) पहली बार सुर्खियों में नहीं आए हैं। इससे पहले भी वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। अनुज चौधरी के बारे में देश को सबसे पहले तब पता चला जब पिछले साल नवंबर में यूपी के संभल में दंगे भड़के थे। संभल दंगे के दौरान भी अनुज चौधरी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे थे।

सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान से बहस को लेकर चर्चा में आ गए हैं। खान सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ मुरादाबाद जा रहे थे। इस दौरान सीओ सिटी होने के नाते अनुज चौधरी ने उन्हें रोक लिया, जिसके चलते दोनों में कहासुनी हो गई।

जानिए कौन है संभल के CO अनुज चौधरी?

पुलिस में आने से पहले वह कुश्ती करते थे और भारत की ओर से अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी थे। कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। खेल कोटे से भर्ती होने के बाद वह उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी बने और वर्तमान में संभल जिले में सीओ (Anuj Chaudhary) के पद पर तैनात हैं। अनुज चौधरी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं। वह 1997 से 2014 तक कुश्ती में राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं।

अर्जुन पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित

अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) को 2001 में लक्ष्मण पुरस्कार और 2005 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने 2002 और 2010 में राष्ट्रीय खेलों में दो रजत पदक जीते हैं। खेलों में देश के लिए उनकी उपलब्धियों के कारण उन्हें 2012 में खेल कोटे से डिप्टी एसपी (सीओ) बनाया गया था। सीओ अनुज चौधरी अपने दबंग अंदाज और फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं।

फिटनेस के चलते सोशल मीडिया पर भी है फेमस

संभल डीएसपी अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) का इंस्टाग्राम भी काफी एक्टिव है। अनुज चौधरी कभी अपने पालतू कुत्तों के साथ तो कभी जिम में एक्सरसाइज करते नजर आते हैं। अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) को उनके स्टाइल और बॉडी की वजह से लोग सिंघम कहते हैं।

अपनी लंबी कद-काठी, फिटनेस और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले सीओ अनुज चौधरी अपनी तस्वीरें और रील्स भी शेयर करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें : साउथ में 700 करोड़ कमाने वाली, बॉलीवुड में नहीं बन पाई हीरोइन, सिर्फ आइटम गर्ल की रह गई पहचान