Ambani: अनिल अंबानी (Ambani) अपनी आलीशान ज़िंदगी जीने के लिए जाने जाते हैं. कहा जाता है कि अपनी आलीशान ज़िंदगी की वजह से ही वे बर्बाद हो गए. वहीं अब हाल ही में सीबीआई बैंक धोखाधड़ी मामले में आरकॉम और मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है.
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसके परिसरों की तलाशी ली. इस बीच, आइए जानें कि दोनों भाइयों में से सबसे अमीर कौन है?
किसका घर कितना महँगा है?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Ambani) के घर का नाम एंटीलिया है. मुंबई में बने इस 27 मंजिला घर की कीमत करीब 15 हजार करोड़ रुपये है. यह दुनिया के सबसे महंगे निजी आवासों में से एक है. यह आधुनिक विलासिता और वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है. एंटीलिया 37,000 वर्ग मीटर में फैला है. इसमें रहने की हर तरह की सुविधा मौजूद है. इसमें तीन हेलीपैड हैं. यहाँ कई मंजिलों तक वाहन पार्किंग की जगह है.
अनिल अंबानी का घर एंटीलिया से कम आलीशान नहीं है. अनिल अंबानी के घर का नाम एबोड है. यह मुंबई के सबसे आलीशान इलाकों में से एक पाली हिल में बना है. यह 17 मंजिला घर 16,000 वर्ग फुट में फैला है. ऐसे में यह मुकेश अंबानी के घर से काफी छोटा है. इसकी कीमत लगभग 5 हज़ार करोड़ रुपये है, लेकिन इसमें कई आलीशान सुविधाएँ भी हैं.
Also Read…गोविंदा की लव स्टोरी बनी फिल्म तो होंगे ये 5 धमाकेदार सीन्स, सुनीता का रोल निभाएगी ये हीरोइन!
प्राइवेट जेट और महंगी कारें
दोनों भाइयों के बीच प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों के मामले में भी प्रतिस्पर्धा है. मुकेश अंबानी (Ambani) के पास जहां करीब 1000 करोड़ रुपये मूल्य का अल्ट्रा लग्जरी विमान बोइंग 737 मैक्स 9 है, वहीं अनिल अंबानी के पास 300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस लग्जरी प्राइवेट जेट भी है. इस जेट में तीन केबिन जोन हैं, जो काफी आरामदायक हैं. इसके अलावा मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी दोनों के पास लग्जरी कारों का काफिला भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी के पास रोल्स रॉयस कलिनन, रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज मेबैक बेंज, बीएमडब्ल्यू 760 एलआई सिक्योरिटी (बख्तरबंद) आदि कारें हैं.
महंगी कारों के कलेक्शन में अनिल अंबानी भी पीछे नहीं हैं. अनिल अंबानी के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम, लेक्सस एक्सयूवी, ऑडी क्यू7, मर्सिडीज जीएलके350 आदि शामिल हैं.
जानें कितनी है नेटवर्थ?
कुल संपत्ति के मामले में दोनों भाइयों के बीच बहुत बड़ा अंतर है. अनिल अंबानी (Ambani) की अनुमानित कुल संपत्ति 1 अरब डॉलर (करीब ₹83.4 अरब) है। यह उनकी पिछली कुल संपत्ति से काफी कम है, जिसका मुख्य कारण रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस कैपिटल जैसी कंपनियों से उनका जुड़ाव और उनके कारोबार में मंदी है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 88.1 अरब डॉलर है. इस संपत्ति के साथ, वह दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मुकेश अंबानी न केवल भारत के, बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति हैं.